विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2011

ओबामा ने 6 साल बाद लौटाई उधार की टाई

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आखिरकार उधार की टाई लौटा दी है। दरअसल, यह उधार की टाई उन्होंने निवर्तमान प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स से 2004 में बोस्टन के एक कार्यक्रम में पहनने के लिए ली थी। ओबामा ने व्हाइट हाउस के प्रेस रूम में गिब्स को टाई लौटाते हुए संवाददाताओं से कहा, मैं इस बात को रिकार्ड पर लाना चाहता हूं कि आखिरकार मैं रॉबर्ट को टाई लौटा रहा हूं। मिस्र के घटनाक्रम पर अपने विचार व्यक्त करने के कुछ ही मिनट बाद ओबामा जब प्रेस रूम में गिब्स और अन्य सहयोगियों के साथ पहुंच गए, तो व्हाइट हाउस के संवाददाता आश्चर्यचकित रह गए। ठहाकों के बीच ओबामा ने कहा, सिर्फ गिब्स का जाना ही आज के दिन की प्रमुख घटना नहीं है। ओबामा ने कहा कि बोस्टन में आयोजित डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के दौरान उन्हें भाषण देने का अवसर दिया जाना और वह भाषण ही एक बड़ी बात नहीं थी, वास्तव में मेरे लिए इससे भी बड़ी और मुश्किल बात यह थी कि इस मौके पर मैं कौन सी टाई पहनूं। और यह बिल्कुल अंतिम समय में तय हो पाया। ओबामा ने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा, मेरा मतलब है, स्टेज पर जाने से 10 मिनट पहले तक हम टाई के बारे में बहस कर रहे थे। मैंने पांच-छह टाई खरीदी थीं, लेकिन, मिशेल को उसमें से एक भी पसंद नहीं थी। इसी बीच, किसी ने मेरा ध्यान उस टाई की ओर दिलाया, जो गिब्स ने उस समय पहनी हुई थी।...वही टाई थी, जिसे मैंने उस कार्यक्रम में पहना। शीशे के एक केस में बंद हल्के नीले रंग की यह टाई अपने प्रेस सचिव को सौंपते हुए ओबामा ने उनकी भरपूर तारीफ की और कहा कि ...उन्हें (ओबामा को) गिब्स पर गर्व है। यहां हर कोई उन्हें चाहता है। वे हमारे साथ मिलकर काम करते रहेंगे। मुझे नहीं लगता कि मुझे उनसे बेहतर प्रेस सचिव मिल सकता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com