विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2022

'जेहदा नशा' पर यूं बलखाया नॉर्वे डांस ग्रुप, जबरदस्त ठुमके लगाकर लोगों को बनाया अपना दीवाना

Norwegian Dance Group: नॉर्वियन डांस ग्रुप द क्विक स्टाइल का हाल ही में सामने आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का सॉन्ग 'जेहदा नशा' पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं.

'जेहदा नशा' पर यूं बलखाया नॉर्वे डांस ग्रुप, जबरदस्त ठुमके लगाकर लोगों को बनाया अपना दीवाना

Norwegian Dance Crew Quick Style: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग हिट बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाकर रातोंरात स्टार बन रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर बॉलीवुड गानों पर बने एक से बढ़कर एक रील्स और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसी तर्ज पर नॉर्वियन डांस ग्रुप द क्विक स्टाइल (The Quick Style) पिछले कई महीने से सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है. हाल ही में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, नॉर्वे डांस क्रू ने हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का सॉन्ग 'जेहदा नशा' पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं, जो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहे है.

यहां देखें वीडियो

दुनियाभर में बॉलीवुड फिल्म 'बार बार देखो' का पॉपुलर सॉन्ग 'काला चश्मा' पर ठुमके लगाने के बाद यह डांस क्रू काफी ट्रेड कर रहा है, जिनका एक नया वीडियो एक बार फिर लोगों को अपने डांस मूव्स का दीवाना बना रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नॉर्वे डांस ग्रुप का यह वीडियो खूब धमाल मचा रहा है, जिसे अब तक 4 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है. 'व्हाट इज योर नशा.' वायरल हो रहे इस वीडियो में ग्रुप का एक-एक डांसर अपने शानदार डांस मूव्स से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. लिपसिंक करते हुए ग्रुप ने आखिर तक अपने जबरदस्त डांस से समा बांधा रखा.

वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'डांस में गजब कहर ढाया भाई लोगों ने.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह गिरोह बार-बार दिल चुराने आ रहा है.' एक तीसरे यूजर लिखा, 'बहुत गजब क्रिएटिविटी. डांस सब कुछ. आप लोग सबसे अच्छे हैं. हमेशा हमारे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं.' यूं तो नॉर्वियन डांस ग्रुप के हर एक वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिलता ही रहता है, लेकिन यह वीडियो तो वाकई शानदार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com