दुनिया भर में रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया. सोशल मीडिया पर सभी लोगों ने अपनी-अपनी तरह से मां के दिन को मनाया. यूपी पुलिस ने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर उन महिला पुलिसकर्मी की तस्वीरें शेयर कीं. जो ड्यूटी के साथ-साथ मां होने का फर्ज भी निभा रही हैं. इसी में एक हैं नोएडा के थाना इकोटेक-1 थाना पर तैनात महिला कॉन्सटेबल कामिनी. जो ड्यूटी के साथ-साथ जुड़वा बच्चों की भी जिम्मेदारी निभा रही हैं. यूपी पुलिस का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
VIDEO: मिलिंद सोमन ने 80 साल की मां से लगवाए 16 पुश-अप्स, बोले- ऐसे मनाओं Mother's Day
चार फोटो शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने ट्वीट किया- थाना इकोटेक-1 पर तैनात महिला कांस्टेबल कामिनी 'वर्दी की जिम्मेदारी संग निभा रही जुड़वा बच्चों का भी फर्ज.' संभल की रहने वाली कामिनी इकोटेक-1 थाना में तैनात हैं. 6 महीने पहले ही उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
मैटरनिटी लीव के बाद वो ड्यूटी पर वापस लौटीं. उन्होंने जुड़वा बच्चों को टेबल पर लेटाया और काम पूरा किया. जिसके लिए उनके जज्बे की खूब तारीफ हो रही है.
ATM में महिला निकाल रही थे पैसे, शख्स ने मदद के बहाने की अश्लील हरकत फिर हुआ कुछ ऐसा...
ड्यूटी के दौरान की ये तस्वीर थाना इनचार्ज ने क्लिक की है. जिसको यूपी पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया. एक दिन में इस ट्वीट को 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग कमेंट कर कामिनी की तारीफ कर रहे हैं.
वो जुड़वा बच्चों के साथ ड्यूटी पर पुलिस स्टेशन पहुंची तो अन्य पुलिस कॉन्सटेबल ने बच्चों की देखभाल की और उनके साथ खेलते नजर आए. सोशल मीडिया पर कामिनी की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं