विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2012

अब लंगोट बदलने के लिए मम्मी को ईमेल करेगा लल्ला...

लंदन: जरा सोचिए अगर आपका नवजात शिशु आपको ईमेल अथवा एसएमएस करके यह बताए कि उसका लंगोट गीला हो गया और इसे बदलने की जरूरत है तो क्या बात है। वैज्ञानिकों की माने तो आपकी यह कल्पना अब वास्तविकता की शक्ल ले सकती है।

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिसकी मदद से मासूम बच्चे भी अपनी लंगोट बदलने जैसी बात अपनी मां से कह सकेंगे।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक इस छोटे डिवाइस को बच्चे की त्वचा से सटाकर रखा जाएगा और यह नमी के जरिए खुद अहसास कर लेगा कि बच्चे का लंगोट बदलने की जरूरत है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह डिवाइस बच्चों में हृदय गति, तापमान और सांस लेने के तरीके को सही ढंग से माप सकेगा।

डिवाइस यह भी बताएगा कि आपका बच्चा कब खुश है और कब नाराज हो गया है। अमेरिका में बनाए गए उपकरण को ‘एक्जमोबेबी’ नाम दिया गया है और इसका वजन करीब 93 पाउंड (42 किलोग्राम) होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंगोट, Diaper, मम्मी, Mummy, ईमेल, Email
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com