विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

NZ vs IND: रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लिया जबरदस्त कैच, कहा- ''मुझे अंदाजा नहीं हुआ कि बॉल...''

जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ.

NZ vs IND: रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लिया जबरदस्त कैच, कहा- ''मुझे अंदाजा नहीं हुआ कि बॉल...''
नील वैगनर को आउट करने के लिए रविंद्र जडेजा ने एक हाथ से कैच लिया.
नई दिल्ली:

स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार को क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज नील वैगनर (Neil Wagner) का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी.

जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ.

यह भी पढ़ें: Nz vs Ind 2nd Test, Day 2: फिर चरमरायी बल्लेबाजी, टीम इंडिया पर हार का संकट

न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ''मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी.''

उन्होंने कहा, ''हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई. जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है. एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की. हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे.'' भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करके सात रन की बढ़त हासिल की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com