पुलिसवाले ने न्यू जर्सी (New Jersey) के रेस्टोरेंट से एक जलती हुई कार को धक्का दे दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार दोपहर को, टैको बेल (Taco Bell) आउटलेट के सामने अचानक एसयूवी (SUV Car) में से आग की लपटें निकलने लगी. सौभाग्य से, स्टैफर्ड टाउनशिप पुलिस अधिकारी कीथ ओलेर घटनास्थल पर पहुंचे और कार को रेस्तरां से दूर धकेल दिया, जिससे इमारत आग से बच गई.
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारी ओलेर जलती हुई कार को धक्का देने में सक्षम थे क्योंकि आग वाहन से रेस्तरां के निचले हिस्से तक फैल गई थी. वह एसयूवी को खुली पार्किंग में लाने के लिए अपनी खुद की पुलिस कार का उपयोग करने में कामयाब रहे, जहां स्टाफ़र्ड फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने के लिए पहुंचा.
स्टाफ़र्ड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में, पुलिस वाले को अपनी कार का उपयोग करते हुए एसयूवी को आगे बढ़ाते देखा गया. वीडियो शेयर करते हुए पुलिस विभाग लिखा, "अधिकारी ओलेर तुरंत टाको बेल पहुंचे और कार को आगे बढ़ा दिया, जिससे बड़ा होने से टल गया.''
देखें Video:
Officer Oler arrived just in time to assist with a vehicle fire at the Taco Bell drive through today. Great job Officer Oler!! pic.twitter.com/r1EaWnhmos
— Stafford Police NJ (@StaffordPolice) April 26, 2020
ट्विटर पर लोगों ने पुलिस अधिकारी को जमकर तारीफ की. लोगों ने ऐसी प्रतिक्रियाएं दी हैं...
Awesome job
— (@RIINCIDENTS) April 27, 2020
Great job Officer !!! Thanks for keeping us all safe, god bless you and the entire Police Dept.
— J.Julian (@jjuliankooy) April 27, 2020
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. गाड़ी की तकनीकी खराबी के कारण कार में आग लगी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं