विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

हाथियों के बीच कभी नहीं देखी होगी ऐसी Fight, लंबे दांतों से एक दूसरे पर किया वार, पूरी ताकत लगाकर भिड़ाए सिर और फिर...

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो हाथी आपस में लड़ रहे हैं और किसी ने चलती गाड़ी से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है.

हाथियों के बीच कभी नहीं देखी होगी ऐसी Fight, लंबे दांतों से एक दूसरे पर किया वार, पूरी ताकत लगाकर भिड़ाए सिर और फिर...
हाथियों के बीच कभी नहीं देखी होगी ऐसी Fight, लंबे दांतों से एक दूसरे पर किया वार

हाथियों (Elephants) को उनके शांत स्वभाव के लिए समझदार समझा जाता है. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो दिखाते हैं कि हाथी उस तरह का जानवर नहीं है, जब तक उसे उकसाया न जाए वो कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. इसलिए जब IFS ऑफिसर साकेत बडोला (IFS officer Saket Badola) ने दो हाथियों की लड़ाई का वीडियो शेयर किया तो लोग हैरान रह गए.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो हाथी आपस में लड़ रहे हैं और किसी ने चलती गाड़ी से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है. लड़ाई के दौरान हाथियों को अपने दांतों को भिड़ाते हुए देखा जा सकता है.

बडोला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "टाइटन्स का टकराव!"

देखें Video:

क्लिप को 6 हजार से अधिक बार देखा गया है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. अविश्वसनीय और दुर्लभ दृश्य से लोग काफी हैरान थे. जहां कुछ लोग लड़ाई के पीछे का कारण जानने के लिए उत्सुक थे, वहीं अन्य ने कमेंट किया, कि लड़ाई कितनी डरावनी थी. एक ट्विटर यूजर ने कहा, "राजसी लेकिन एक ही समय में भयानक," दूसरे ने कमेंट किया, "वे किस लिए लड़ेंगे?" 

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' हाइजीन म्यूजिक वीडियो लॉन्च

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: