विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2012

आवारा कुत्तों से परेशान हुए मुख्यमंत्री पटनायक

भुवनेश्वर: आवरा कुत्तों के लगातार भोंकने की वजह से उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही रोकनी पड़ी।

पटनायक भुवनेश्वर में सचिवालय में अगवा किए विधायक से जुड़ी बात कह रहे थे तभी कुत्तों ने भोंकना शुरू कर दिया। ऐसे में उन्होंने गृहसचिव यूएन बेहुरा को बुलाकर कहा कि वह तय करें कि कुत्तों की वजह से काम करने के माहौल में परेशानी न हो। पटनायक ने बेहुरा से यह भी कहा कि अगर कोई सचिवालय आए और उनका सामना ऐसे कुत्तों से हो तो उस पर क्या इम्प्रेशन पड़ेगा। बेहुरा ने उनसे कहा कि इन कुत्तों को हटाने के लिए वह नगर निगम की मदद लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Naveen Patnaik On Dogs, कुत्तों से परेशान पटनायक, नवीन पटनायक, ओडिशा