वाशिंगटन : नासा के अंतरिक्ष यान 'न्यू हराइजन्स' ने सौर प्रणाली से नौ साल के ज्यादा अर्से तक सफर करने के बाद बौने ग्रह 'प्लूटो' और उसके सबसे बड़े चंद्रमा 'शारोन' की पहली रंगीन तस्वीर भेजी है।
नासा ने कहा है कि साढ़े 11 करोड़ किलोमीटर की दूरी से 9 अप्रैल को ली गई नई तस्वीर प्लूटो और शारोन की जानकारी प्रदान कर रही है। न्यू हराइजन्स 14 जुलाई को प्लूटो प्रणाली के पास से गुजरेगा।
नासा के ग्रहीय विज्ञान विभाग के निदेशक, जिम ग्रीन ने बताया कि तस्वीर इस प्रणाली का बेहद रोचक दृश्य दिखाती है। ग्रीन ने कहा, आप तुरंत ही प्लूटो और शारोन के बीच के अनेक फर्कों को नहीं देख पाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्लूटो के मुकाबले शारोन धुंधला है। यह विषमता दोनों के बीच की संरचना में फर्क के चलते हो सकती है, या फिर शारोन पर अब तक देखे ना जा सके वायुमंडल के कारण भी हो सकती है।
स्पेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल गर्मियों के दौरान न्यू हराइजन्स दोनों पिंडों को नजर भर के देख पाएगी। तब, यह अनिश्चितता साफ हो सकती है।
न्यू हराइजन्स ने जनवरी, 2006 में अपना सफर शुरू किया था और यह उन पांच अंतरिक्ष यानों में से एक होगा, जो नासा के पायनियर 10, एवं 11 और वायजर 1 और दो के पद्चिह्नों पर चलते हुए सौर प्रणाली के बाहरी किनारों तक जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं