विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2013

अपने 150 करोड़ के नए कार्यालय में पहुंचे नरेंद्र मोदी

अपने 150 करोड़ के नए कार्यालय में पहुंचे नरेंद्र मोदी
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सोमवार को गांधीनगर में चार मंजिला नवनिर्मित कार्यालय इमारत में पहुंचे।

नई इमारत ‘स्वर्णिम संकुल-01’ का सोमवार की दोपहर उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने आधिकारिक रूप से नए कार्यालय में प्रवेश किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सावजी दामोर द्वारा इमारत के उद्घाटन के तहत दीप प्रज्वलन किया गया।

नया कार्यालय परिसर कथित रूप से 150 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसके निर्माण में करीब एक साल का समय लगा है। यह सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री के पुराने कार्यालय के पास स्थित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वर्णिम संकुल, गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय, नरेंद्र मोदी, Swarnim Sankul, Gujarat CM Office, Narendra Modi