विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2013

ट्विटर पर नरेंद्र मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, थरूर को पछाड़ा

ट्विटर पर नरेंद्र मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, थरूर को पछाड़ा
नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के करीब 20 करोड़ लोगों के लिए अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फालोवरों के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही मोदी ट्विटर पर भारत के सबसे ज्यादा ‘फालो’ किए जाने वाले नेता बन गए हैं।

वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए मोदी ने भारत में ट्विटर को लोकप्रिय बनाने वाले केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री थरूर को प्रशंसकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ज्वलंत मुद्दों पर अपनी त्वरित टिप्पणी और संप्रग सरकार को निशाना बनाने के लिए अक्सर ट्विटर की ओर रुख करने वाले मोदी के ट्विटर पर 18,22,166 फालोवर हैं ।

ट्विटर पर मोदी की सक्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक 2,581 ट्वीट किया है। नरेंद्र मोदी कुल 373 लोगों और संगठनों को ‘फालो’ करते हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, रतन टाटा, एआर रहमान, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, आदि शामिल हैं।

‘ट्विटर मिनिस्टर’ के नाम से मशहूर शशि थरूर लंबे समय तक इस वेबसाइट पर नंबर एक की स्थिति बरकरार रखने के बाद अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। थरूर के ट्विटर पर 18,20,931 फॉलोअर हैं, हालांकि थरूर ट्वीट करने के मामले में मोदी से बहुत आगे हैं। थरूर ने अब तक 17,933 ट्वीट किए है हालांकि उनमें से कुछ पर विवाद भी खड़ा हो चुका है। थरूर 392 लोगों और संगठनों को फॉलो करते हैं, लेकिन मजेदार बात यह है कि मोदी और थरूर एक दूसरे को ‘फॉलो’ नहीं करते हैं ।

अगर अन्य भारतीय नेताओं की बात करें तो वे ट्विटर पर प्रशंसकों के मामले में मोदी और थरूर के आसपास भी नहीं फटकते। अन्य प्रमुख नेताओं में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के 5,22,082, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के 3,05,691, अजय माकन के 2,67,384, वरुण गांधी के 1,45,395, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 54,869, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के 26,755 और सूचना तथा प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के मात्र 8,528 फॉलोअर हैं।

ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय नेता अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं। ओबामा के तीन करोड़ 36 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं। ओबामा ने अब तक 9,411 ट्वीट किए है और वह 6,61,004 लोगों तथा संगठनों को फॉलो करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ट्विटर, शशि थरूर, Narendra Modi, Twitter, Shashi Tharoor, Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com