विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2014

नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के मोदी कबीले से अपना नाता जोड़ा

नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के मोदी कबीले से अपना नाता जोड़ा
पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश):

अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के एक कबीले के सदस्यों को उस समय खुश होने का कारण मिल गया, जब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उनसे अपने परिवार का नाता जोड़ने का प्रयास किया।

मोदी ने विजय संकल्प अभियान रैली को संबोधित करते हुए कहा, इस कबीले और मेरे पूर्वजों में जरूर कोई संबंध रहा होगा, क्योंकि हमारे उपनाम एक समान हैं।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, आदि जनजाति के मोदी कबीले की आबादी करीब 7,000 है और इनका गुजरात के मोदियों से जरूरत कोई संबंध होगा। अगर कोई इतिहास में जाए, तब यह स्थापित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, द्वारका (गुजरात) के भगवान कृष्ण ने अरुणाचल की रूक्मिणी से विवाह कया था। इस तरह से गुजरात और अरुणाचल का सदियों पुराना नाता है। मोदी ने कहा कि अरुणाचल में सबसे पहले सूर्य उगता है और गुजरात में सबसे अंत में अस्त होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अरुणाचल प्रदेश में नरेंद्र मोदी की रैली, आदि जनजाति, पासीघाट, Narendra Modi, Narendra Modi In Arunachal Pradesh, Adi Tribe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com