सोशल मीडिया पर छाई रहीं मोदी-मर्केल की मिलती-जुलती पोशाकें...

सोशल मीडिया पर छाई रहीं मोदी-मर्केल की मिलती-जुलती पोशाकें...

नई दिल्ली:

सोमवार को भारत यात्रा पर पहुंचीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तथा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी ने महसूस किया कि उनकी बातें एक-दूसरे से बहुत मिलती-जुलती हैं, जो विदेश नीति के लिहाज़ से काफी अच्छा है... लेकिन दोनों नेताओं के बयानों और घोषणाओं के अलावा भी एक चीज़ ऐसी थी, जो मिलती-जुलती थी, और सोशल मीडिया में उसे लेकर काफी चर्चाएं होती रहीं... दरअसल, दोनों की जैकेट का रंग लगभग एक जैसा था...

ये मिलती-जुलती नीले रंग की जैकेटें उस समय सबसे ज़्यादा उभरकर दिखाई दीं, जब दोनों नेता तीन घंटे तक चली बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगल-बगल खड़े हुए थे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी बांह का सफेद मोदी कुर्ता और नीली नेहरू जैकेट पहनी थी, जबकि यूरोप में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने नीले रंग के कोट के साथ काले रंग की पतलून पहनी हुई थी...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बस, फिर क्या था... सोशल मीडिया पर दोनों के बयानों के अलावा उनकी मिलती-जुलती पोशाकों को लेकर भी चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया...
 


सोमवार की बैठकों के दौरान दोनों देशों के बीच 18 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, और प्रधानमंत्री ने जर्मनी को भारत का 'प्राकृतिक साझीदार' बताया... वैसे, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह एंजेला मर्केल की पहली भारत यात्रा है... प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद भी अपने बयान में जर्मन चांसलर का अभिवादन किया, और उससे पहले सुबह उनके पहुंचने पर भी उनसे 'नमस्ते' कहकर उनकी अगवानी की थी...