
सड़क पर झाड़ू लगाते नज़र आए नागालैंड के मंत्री Temjen Imna
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Nagaland minister Temjen Imna Along) अपने फॉलोअर्स को बांधे रखना जानते हैं और ट्विटर पर अपने मजाकिया पोस्ट के लिए काफी लोकप्रिय हैं. बुधवार को उन्होंने एक और बेहतरीन पोस्ट शेयर की और वह भी एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ. तस्वीर में, मंत्री एक सड़क पर झाड़ू लगा रहे थे और यह ऑनलाइन वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें
आखिर नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना ने ढूंढ निकाला मैथ्स के इस सवाल का जवाब, ट्वीट की संतरे से भरी कार की तस्वीर
लोगों ने पूछा हेलमेट क्यों नहीं? नगालैंड के मंत्री ने दिया जबरदस्त जवाब, सोशल मीडिया पर लूट ली महफिल
Ambassador Car में सवार होते नागालैंड के मंत्री की तस्वीर हुई वायरल, कैप्शन में लिखी दिल की बात!
वायरल हो रहे पोस्ट में इम्ना अलॉन्ग को झाड़ू से सड़क पर सफाई करते देखा जा सकता है. उनके साथ अन्य स्वयंसेवक भी थे. मंत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में एक नोट करने योग्य संदेश भी लिखा.
उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री ने लिखा, "फोटो के बहाने ही सही, साफ किया करो. जितना फोटो खींचोगे, उतना ही गंदगी साफ होगी. क्लिक करते रहो, सफाई करते रहो."
देखें Photo:
Photo के बहाने ही सही साफ़ किया करो 😜
— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 8, 2023
जितनी Photos खिचोगे, उतनी ही गंदगी साफ़ होगी।
Keep Clicking 📸
Keep Cleaning 🧹 pic.twitter.com/nZWGzIenXt
इम्ना अलॉन्ग की पोस्ट को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और ट्विटर यूजर्स की ढेर सारी शानदार प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल किया गया.
एक यूजर ने लिखा, "शानदार पहल." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आपके पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर और सकारात्मकता है सर. बस इसे प्यार करें."