
Old Pot Found In Field: उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में एक किसान के खेत में निकले रहस्यमयी घड़े ने पूरे गांव को उत्सुकता से भर दिया है. कादरचौक क्षेत्र के असरासी गांव में हरिओम उर्फ झब्बू नामक किसान धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भर रहा था, तभी उसने देखा कि एक स्थान पर पानी बार-बार नीचे समा रहा है. शक होने पर उसने मिट्टी हटाई तो जो सामने आया, वह देख वह भी हैरान रह गया. मिट्टी के नीचे से एक विशाल और पुराना घड़ा निकला.
खेत से पुराना घड़ा मिला (UP mysterious pot news)
जैसे ही इस बात की भनक गांववालों को लगी कि खेत में 'खजाना' मिला है, वैसे ही पूरे गांव में हलचल मच गई. ग्रामीण बड़ी संख्या में खेत पर पहुंचे और सभी की निगाहें उस रहस्यमय घड़े पर टिक गईं. सभी यही सोच रहे थे कि शायद इसमें सोना-चांदी या कोई ऐतिहासिक वस्तु हो, लेकिन घड़े को जब खोला गया, तो उसमें से सिर्फ काली मिट्टी और कुछ कंकड़ निकले.
घड़े के अंदर खजाना (purana ghada viral video)
फिर भी इस खोज ने गांव में एक सस्पेंस और रोमांच का माहौल बना दिया. वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह घड़ा सैकड़ों साल पुराना हो सकता है और संभव है कि यह किसी पुरानी सभ्यता या सामंतकालीन ज़माने से जुड़ा हो. घड़ा फिलहाल गांव के ही अजीत नामक व्यक्ति के घर में सुरक्षित रखा गया है. ग्रामीणों की मानें तो इस इलाके में पहले भी खुदाई के दौरान अजीब चीजें मिल चुकी हैं, लेकिन ऐसा विशाल घड़ा उन्होंने पहली बार देखा है.
खेत में मिला रहस्यमयी घड़ा (treasure inside pot)
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह क्षेत्र किसी समय ऐतिहासिक रहा होगा और ये घड़ा उस दौर का प्रतीक हो सकता है. अब गांववाले चाहते हैं कि पुरातत्व विभाग आकर इसकी जांच करे और पता लगाए कि आखिर ये घड़ा यहां कैसे आया. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि भारत की धरती के नीचे इतिहास की अनकही कहानियां छिपी हो सकती हैं और कभी-कभी, खजाना सिर्फ सोना नहीं होता, बल्कि इतिहास की झलक भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं