विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2020

कोरोनावायरस के बीच अगर कोई दोस्त पार्टी करने का बोले तो कैसे करें मना? मुंबई पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

पॉपुलर सॉन्ग 'एक मैं और एक तू..' (Ek Main Aur Ek Tu) सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. इस गाने के जरिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का जरूरी मैसेज दिया.

कोरोनावायरस के बीच अगर कोई दोस्त पार्टी करने का बोले तो कैसे करें मना? मुंबई पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
कोरोनावायरस के बीच अगर कोई दोस्त पार्टी करने का बोले तो कैसे करें मना?

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह का सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'एक मैं और एक तू..' (Ek Main Aur Ek Tu) सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. इस गाने के जरिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का जरूरी मैसेज दिया. मुंबई पुलिस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्रिएटिव पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. 

गाने की लाइन शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा, 'जब कोई पार्टी एनिमल दोस्त आपसे पार्टी करने को बोले. तो आपका जवाब क्या होना चाहिए.' नीचे वीडियो में नीतू सिंह गाती हैं, 'दूरियां... वक्त आने पर मिटाएंगे.' मुंबई पुलिस का ये जवाब काफी पसंद किया जा रहा है. 

दो घंटे पहले मुंबई पुलिस ने यह पोस्ट किया. जिसके अब तक 21 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोगों ने मुंबई पुलिस के इस पोस्ट की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई पुलिस रोज न रोज कई मजेदार पोस्ट लाते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जो कोई नहीं सोच सकता, उसको मुंबई पुलिस ही सोच सकती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com