विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2019

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के 2 दिन बाद हुई मौत, डॉक्टर ने बताई ये Shocking वजह

ऐसा पहला मौका नहीं है जब हेयर ट्रांसप्लांट से किसी की मौत हुई हो. चेन्नई में साल 2016 में भी 22 साल के संतोष ने भी 1,200 बालों को ट्रांसप्लांट करवाया और 48 घंटों के अंदर ही उसकी मौत हो गई थी. 

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के 2 दिन बाद हुई मौत, डॉक्टर ने बताई ये Shocking वजह
हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद मौत
मुम्बई:

बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या से हर कोई परेशान है. तमाम तेल, शैम्पू और नुस्खे अपनाने के बाद कई लोग बालों की सर्जरी का रुख करते हैं. क्योंकि आजकल बाज़ार में हर जगह सिर्फ Hair Transplants के ही विज्ञापन देखने को मिलते हैं. मुम्बई के एक बिज़नेसमैन ने भी इसी ट्रांसप्लांट का सहारा लिया, लेकिन उसे बालों की समस्या से छुटाकारा नहीं बल्कि अपनी जान के हाथ गवांना पड़ा. 

जी हां, श्रवण चौधरी नाम का एक बिज़नेसमैन झड़ते बालों से अपने खराब होते लुक को लेकर परेशान था. उसने हेयर ट्रांसप्लाइंट कराने के बारे में सोचा. मुम्बई के चिंचपोकली में मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में वो ट्रांसप्लांट कराने पहुंचा. वहां, बालों के ट्रांसप्लांट कराने के बाद वो घर पहुंचा और दो दिन बार उसकी एलर्जी के कारण मौत हो गई. 

43 साल के श्रवण चौधरी को हिरानंदानी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने चेक करके बताया कि उन्हें अनैफिलैक्सिक एलर्जी हुई है, जिसमें चेहरे और शरीर पर गंभीर दर्द भरी सूजन होती है. स्थिति इतनी खराब थी, कि उन्हें बचाया ना जा सका.

Hair Transplant सर्जरी के बारे में जानें सबकुछ, कैसे ये गंजेपन से छुटकारा पाने का है असरदार तरीका

श्रवण चौधरी के भतीजे त्रिलोक कुमार ने बताया, कि उसके चाचा इस सर्जरी के लिए सिर्फ ड्राइवर को साथ ले गए थे. जब वो वापस आए तो उन्हें नहाने पर उनके सिर और चेहरे पर जलन होने लगी. उनका चेहरा बहुत सूज़ गया. ये सब सर्जरी के बाद ही हुआ और उनकी दो दिन में ही मौत हो गई. 

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरने की वजह साफ नहीं हुई. लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि इसी स्ट्रॉन्ग एलर्जी की वजह से श्रवण की मौत हुई. 

बता दें, श्रवण चौधरी की ये सर्जरी करीब 15 घंटों तक चली थी, इस दौरान उन्होंने 9,500  बालों को लगवाया था. 

ऐसा पहला मौका नहीं है जब हेयर ट्रांसप्लांट से किसी की मौत हुई हो. चेन्नई में साल 2016 में भी 22 साल के संतोष ने भी 1,200 बालों को ट्रांसप्लांट करवाया और 48 घंटों के अंदर ही उसकी मौत हो गई थी. 

VIDEO: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो जानें क्या है इसकी वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com