विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2019

नेशनल पार्क में मजे से घूम रहा था हिरण, अचानक दो शेरों ने लगाई दौड़ और हुआ ऐसा... देखें Video

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) में एक हिरण का पीछा करते हुए दो बाघों का एक रोमांचक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसको देखकर यूजर्स आश्चर्यचकित हो गए.

नेशनल पार्क में मजे से घूम रहा था हिरण, अचानक दो शेरों ने लगाई दौड़ और हुआ ऐसा... देखें Video
हिरण को देख दो शेरों ने लगा दी दौड़, जानें क्या हुआ आगे... देखें Video

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) में एक हिरण का पीछा करते हुए दो बाघों का एक रोमांचक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसको देखकर यूजर्स आश्चर्यचकित हो गए. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा 29 दिसंबर को 13 सेकंड की लंबी क्लिप ट्विटर पर साझा की गई थी. वीडियो असामान्य और दुर्लभ है क्योंकि इसमें दो बाघों को एक साथ शिकार करते हुए दिखाया गया है. बता दें, शेर कभी एक साथ शिकार नहीं करते हैं. 

पीएम मोदी का विरोध करने के चक्कर में पाक सिनेटर ने शेयर की Mia Khalifa की फोटो, ट्रोलर्स बोले- 'ये पोर्नस्टार है...'

आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, "शेर कभी भी एक-साथ में शिकार नहीं करते हैं. लेकिन पेंच में एक हिरण के लिए दो शेरों ने दौड़ लगा दी. क्या आपको पता है शेरों ने ऐसा क्यों किया.''

गर्भवती महिला को चलती ट्रेन में होने लगी प्रसव पीड़ा तो आर्मी डॉक्टरों ने कराई डिलीवरी, ट्विटर पर लोगों ने कहा...

देखें Video:

क्लिप में, दो शेरों को एक हिरण के पीछे भागते देखा गया. दूसरी ओर, हिरण अपने जिंदगी को बचाने के लिए तेज दौड़ लगा दी. हिरण वीडियो समाप्त होने तक सुरक्षित रहने में कामयाब रहा. 

कुत्ते ने किया Attack तो चूहे ने हवा में उड़कर किया वार, देखें TikTok Viral Video

लोगों ने वीडियो को काफी अद्भुत पाया और अपने अनुमानों को साझा किया कि क्यों बाघ एक साथ शिकार कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि दोनों शेरों ने शिकार पर अलग-अलग नज़रें गड़ाई थीं और समय पर पीछा करना शुरू कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com