यह ख़बर 15 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बेबस मां ने दिया अजन्मे बच्चे को बेचने का विज्ञापन

खास बातें

  • क्या कोई मां अपने बच्चे को बेच सकती है… इस सवाल का जवाब अकसर 'ना' होता है लेकिन हरियाणा के यमुनानगर में एक मां ऐसी है जो उधार का बोझ उतारने और अपने दूसरे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने अजन्मे बच्चे को बेचने के लिए तैयार है।
यमुनानगर:

क्या कोई मां अपने बच्चे को बेच सकती है… इस सवाल का जवाब अकसर 'ना' होता है लेकिन हरियाणा के यमुनानगर में एक मां ऐसी है जो उधार का बोझ उतारने और अपने दूसरे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने अजन्मे बच्चे को बेचने के लिए तैयार है।

आठ महीने की गभर्वती इस मां ने अख़बार में बकायदा एक विज्ञापन निकलवाया है जिसमें बच्चे को बेचने की बात है जिसे पढ़कर हर रोज कई फोन आ रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मां का कहना है कि वह बच्चे को खुद से अलग नहीं करना चाहती लेकिन क्या करें दूसरे बच्चों की बेहतरी और कर्ज उतारने के लिए उसे कोई दूसरा रास्ता भी नहीं दिख रहा है। वह कहती है कि बेबस है नहीं तो भला कौन सी मां होगी अपनी कोख का सौदा करेगी।