हर मां-बाप बस यही चाहते हैं कि जो संघर्ष उन्होंने किया है, उनके बच्चों को ना करना पड़े. ऐसे पेरेंट्स अपने बच्चों को कामयाब बनाने के लिए जिंदगी के कठिन से कठिन संघर्ष से गुजरते हैं और अपने बच्चों को उनकी मंजिल हासिल कराने में पूरा साथ देते हैं. अब एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसमें एक बच्चे के सफल करियर के पीछे उसकी मां का कड़ा संघर्ष दिख रहा है. कोई निर्दयी ही होगा, जिसका इस वीडियो को देखने के बाद दिल ना पसीजा हो. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोग इस लड़के की सफलता से पहले उसकी मां के संघर्ष पर सलाम ठोक रहे हैं.
फौजी और मां का वायरल वीडियो (Fauji And Mother Video)
सोशल मीडिया पर वायरल एक महिला फुटपाथ पर नारियल बेच रही है. तभी उसकी दुकान पर दो ग्राहक आते हैं नारियल पानी मांगते हैं. महिला इन दोनों शख्स को नारियल पानी दे ही रही होती है कि इतने में फेस मास्क लगाए एक फौजी दुकान पर आता है और महिला से नारियल देने को कहता है. महिला नारियल छीलकर जब फौजी को देने को होती है, तभी यह नौजवान फौजी इस महिला को सैल्यूट मारता है और यह देख महिला चौंक उठती हैं, लेकिन जैसे ही यह फौजी अपने चेहरे से मास्क हटाता है, उस महिला की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. यह महिला अपने बेटे से लिपटकर रोती है और तभी वहां खड़े दो ग्राहक पूछते हैं कि क्या हुआ, तो फौजी बताता है कि यह मेरी मां हैं'. इसके बाद यह दोनों ग्राहक फौजी से हाथ मिलाकर चले जाते हैं. सोशल मीडिया वायरल फौजी बेटे और नारियल पानी बेचने वाली मां का यह वीडियो लोगों को अंदर ही अंदर रुला रहा है.
देखें Video:
यह विडिओ देखकर पहले आपको गर्व होगा.. फिर आँख भर आएंगी ।
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) November 20, 2024
माँ नारियल पानी बेचती हैं.. बेटा फौज मे है, अचानक मास्क लगाए बेटा दुकान पर आता है,ग्राहक की तरह माँ से नारियल पानी माँगता है, माँ की तन्मयता देखिए और फिर बेटे का माँ को सलाम देखिए । ???????????????????? pic.twitter.com/UFKeAgiPnd
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स (Fauji And Mother Viral Video)
वहीं, इस वीडियो पर कई लोग मां के हौसले को सलाम कर रहे हैं तो कई लोगों ने इस पूरे वाकये को स्क्रिप्टेड बताया है. एक यूजर लिखता है, मां वाकई में सबसे बड़ी योद्धा लगती है'. एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे तो यह स्क्रिप्टेड लग रहा है, कैमरा कैसे आया वहां'. एक और यूजर लिखता है, 'नारियल पानी बेचने वाली महिला के यहां सीसीटीवी लगा है, तथाकथित फौजी, चाल ढाल से सिनेमा में तीसरा एक्स्ट्रा लग रहा है'. एक और लिखता है, 'सालों से अनेकों बार देखने के बाद भी, अपने-अपने कर्तव्य पथ पर चल रहे मां-बेटे के 'भावुक सुखद अनायास मिलन' का यह विडियो फ्रेम ,कभी पुराना होने का नाम नहीं ले रहा है'. अब इस वीडियों पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं