भारतीय वन सेवा के अधिकारी (Indian Forest Service officer) परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने एक मां तेंदुए (leopard) का अपने बच्चे के साथ पुनर्मिलन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो कुछ महीने पुराना है और ऐसा लगता है कि इसे पश्चिम बंगाल के बक्सा टाइगर रिजर्व (Buxa Tiger Reserve) में बनाया गया है. शावकों को वन अधिकारियों द्वारा एक चाय बागान में पाया गया था, लेकिन उन्हें वहां से हटाया नहीं गया था. कुछ अधिकारियों द्वारा उन पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी और एक दिन, वास्तव में, उनकी मां उनके लिए वापस आ गई. कासवान ने उनके रीयूनियन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.
उन्होंने वीडियो शेयर किया और लिखा, "#Mother. वह वापस आई और शावक को ले गई. कैप्चर किया गया प्यारा पल.”
देखें Video:
#Mother. She came back & took the cub. Lovely moment captured. pic.twitter.com/53kJBf0bsv
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 2, 2023
उन्होंने बाद के ट्वीट्स में वीडियो के बारे में और जानकारी शेयर की. “यह कुछ महीने पुराना वीडियो है. जब हमें एक चाय बागान में शावक मिले. शावकों की जाँच की गई और उन्हें हटाया नहीं गया. उन्हें कुछ सुरक्षा के साथ उसी स्थान पर रखा गया था.”
उन्होंने कहा, “शावकों की निगरानी कैमरे से की जाती थी और एक सुरक्षित स्थान था. यह तीसरा ऐसा ऑपरेशन था जहां शावकों के साथ मां को उसी तरह से फिर से मिलाया गया. अब हम ऐसी परिस्थितियों में शावकों को नहीं हटाते हैं."
This is few months old video. When we found cubs in a tea estate. The cubs were checked and were not removed. They were kept in same location with some security.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 2, 2023
Cubs were monitored with camera. And safe location. This was third such operation where mother was reunited in same…
इंटरनेट ने मां और बच्चे को फिर से मिलाने में वन विभाग के सराहनीय कार्य की सराहना की. लोगों ने भी वन अधिकारियों की तारीफ करते हुए वीडियो पर ढेरों कमेंट्स किए.
गाजियाबाद के मंदिर में लगता है अनोखा Book Exchange Fair, यहां मुफ्त मिलती हैं किताबें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं