सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर जानवरों और पक्षियों के क्यूट और दिलचस्प वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) रहते हैं. एक थकान भरे दिन के बाद जानवरों और पक्षियों के प्यारे वीडियो दिल को सुकून तो देते हीं हैं साथ ही स्ट्रेस को भी कम करते हैं. अब ऐसा ही दिल को छू लेने वाला बत्तखों का एक बेहद ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में बत्तख अपने नन्हे बच्चों के साथ पानी में Hide & Seek खेलती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बत्तख तालाब में पानी के अंदर अपने बच्चों के साथ मौजूद है. बत्तख अपने बच्चों के साथ Hide & Seek खेल रही है. वह पानी के अंदर छिप जाती है और उसके नन्हे बच्चे उसे ढूंढते हैं और फिर बत्तख दूसरी जगह से बाहर निकलती है. बत्तख को देखकर बच्चे उसके पीछे भागते हैं. यह वीडियो बेहद ही अद्भुत और प्यारा है.
यहां देखें VIDEO
Mommy playing seek and hide.. ???? pic.twitter.com/ewWivaghfa
— Buitengebieden (@buitengebieden_) June 29, 2021
सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं. लोग वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि वह उन्हें यह सिखाने की कोशिश कर रही है कि पानी के कैसे जाना है. बहुत जल्द, वे उसकी नकल करना शुरू कर देंगे."
I think she's trying to show them how to go underwater. Pretty soon, they'll start copying her.
— Shug (@Sugar__Lumps) June 29, 2021
एक यूजर ने लिखा, "शिकारियों से बचने के लिए पानी के नीचे तैरने की ट्रेनिंग हो सकती है."
Could be a training to swim under water to escape from predators.
— Vedha V (@krishpoppy) June 29, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, "कैसे वे एक साथ गले मिलते हैं और फिर अपने मामा के पास जाने की जल्दी करते हैं, यह बहुत प्यारा है."
How they huddle together and then hurry to get to their mama, so sweet ❤️.
— Andrea Königsmann ???????? (@MsAndrea7215) June 29, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं