New Delhi:
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का प्रबंध निदेशक बनने की संभावनाएं धूमिल पड़ गई हैं। माना जा रहा है कि इस पद की दौड़ में अहलूवालिया की उम्र उनके आड़े आ गई है। आईएमएफ में भारत के प्रतिनिधि अरविंद विरमानी ने कहा कि उम्र अहलूवालिया के पक्ष में नहीं है। नियमों के अनुसार 65 साल से अधिक की आयु का व्यक्ति इस पद के लिए पात्र नहीं होता। यौन प्रताड़ना के आरोप में आईएमएफ के प्रबंध निदेशक डोमिनिक स्ट्रॉस कान के इस्तीफे के बाद अहलूवालिया को इसका प्रबंध निदेशक बनाए जाने की अटकलें चल रही थीं। आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक विरमानी ने एनडीटीवी से कहा, मेरे विचार में वह इस पद के लिए श्रेष्ठ उम्मीदवार होते पर नियमों के अनुसार आईएमएफ का प्रमुख 65 साल या कम की आयु का होना चाहिए। जब तक इन नियमों में बदलाव नहीं होता है, अहलूवालिया इस पद के दावेदार नहीं हो सकते। अहलूवालिया की उम्र 67 साल है। आईएमएफ के नियमों के अनुसार प्रबंध निदेशक का अनुबंध पांच साल के लिए होता है। कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी के बाद उसका कार्यकाल इतनी ही अवधि या कुछ कम समय के लिए बढ़ाया जा सकता है। कान के इस्तीफे के बाद से विभिन्न देशों से आईएमएफ प्रमुख पद के लिए कई नाम सामने आए हैं। फ्रांस की वित्तमंत्री क्रिस्टीन लागार्डे ने बुधवार को इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। भारत सहित कई विकासशील देशों ने इस पर चिंता जताई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोंटेक सिंह अहलूवालिया, आईएमएफ, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष