विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2015

बिहार में ट्रेन के ड्राइवरों पर हमला कर रहा बंदर ले रहा है 'बदला'

बिहार में ट्रेन के ड्राइवरों पर हमला कर रहा बंदर ले रहा है 'बदला'
चंपारन:

पिछले एक सप्ताह में पश्चिमी बिहार के चंपारन जिले में एक बंदर ने ट्रेन के तीन ड्राइवरों पर हमला किया है।

रेलवे के अधिकारी एके झा का कहना है कि बंदर अपने करीबी की मौत का बदला लेने के लिए इस प्रकार के हमले कर रहा है।

झा के अनुसार पिछले सप्ताह वाल्मीकि नगर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने एक बंदर को कुचल दिया था। इसके बाद से ही यह बंदर हमले कर रहा है।

मालगाड़ी के ड्राइवर पर पिछले शनिवार को बंदर ने हमला किया जिसके बाद उसे अन्य रेलवे के कर्मचारियों ने बचाया था। इसके बाद उसी बंदर ने दूसरी मालगाड़ी के ड्राइवर पर भी हमला किया, लेकिन उस ड्राइवर ने खुद को इंजन के केबिन में बंद कर अपनी रक्षा की।

झा ने बताया कि, एक अन्य ड्राइवर ने अपने वॉकी टॉकी से बंदर के हमले से बचाने की अपील तक कर डाली थी। झा के अनुसार अब ट्रेन के ड्राइवरों को आगाह कर दिया गया है कि जब भी वह स्टेशन पर गाड़ी रोकें तब वह बंदर के हमले से सचेत रहें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, चंपारन, बंदर का हमला, रेलवे ड्राइवर, Bihar, Champaran, Monkey Attack, Railway Drivers