घर के गार्डन के बाहर एक बड़ी वाली जंगली छिपकली (Monitor Lizard) का फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. लेकिन वायरल फोटो में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस फोटो में शुतुरमुर्ग (Ostrich) भी दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि इस फोटो को वह आईपीएस अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने अपने ट्विटर से शेयर किया है, साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, दिल्ली में किसी के घर पर स्पॉट किया गया है.
शेयर किये इस फोटो पर अब तक 5 हजार से अधिक लाइक्स और 1 हजार से अधिक रिट्वीट और कमेंट आ चुके हैं. ट्विटर पर इस फोटो को देखकर इसलिए भी ज्यादा हैरान हो गए क्योंकि दिल्ली में रहने वाला व्यक्ति अपने घर में जंगली छिपकली कैसे पाल सकता है. साथ ही हैरान होकर लोग इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आईपीएस ऑफिसर एचजीएस धालीवाल ने यह भी बताया कि यह फोटो छतरपुर में स्थित घर की है.
Spotted at someone's home in Delhi!! pic.twitter.com/4HG9vMhQ7V
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) July 9, 2020
Definitely someone's pet like this guy at Firozshah Road pic.twitter.com/ikkXStERxF
— Lion A.K.A Sher (@Terriiblr) July 9, 2020
Feeling quite at home....apart from our dogs who scare the daylights out of these co-residents pic.twitter.com/bTXxgnGwp6
— Manish Chandi (@manishchandi) July 10, 2020
इस फोटो को देखकर ट्विटर पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस फोटो पर अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, लॉकडाउन के दौरान जंगली छिपकली काफी देखने को मिली है. सिर्फ इतना ही नहीं जंगली जानवर भी सड़कों पर घुमते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने घर के गार्डन में शुतुर्गमुर्ग और जंगली छिपकली को देखकर कहा, यह घर 'जुरासिक निवास' है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया. मैं अगर इसे सामने से देख लूंगा तो चक्कर खाकर गिर जाउंगा.
That home should be called Jurassic Niwas 😐
— Kailash Chatterjee (@kailash_c27) July 9, 2020
Nah , it's just monitoring the lockdown 😂
— Partha (@380arjun) July 9, 2020
If I come this much close to them I'd definitely faint. 😅
— Ankit (@OyePizza) July 9, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं