गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि वह और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि वे कितनी देर सोते हैं, साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में खुलासा करते हुए कहा कि मोदी बहुत कम सोते हैं।
दोनों नेताओं के बीच दिन की शुरुआत में हुई चर्चा पर एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि बातचीत के विषय का खुलासा संभव नहीं है।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के अंत में ओबामा ने मजाकिया लहजे में कहा, "लेकिन हमने बातचीत के दौरान यह चर्चा की कि हम कितनी देर सो पाते हैं।" वहीं मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के खुलासे पर हंसने से खुद को रोक नहीं पाए।
ओबामा ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि मोदी अभी-अभी प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन कुछ सालों बाद वह पर्याप्त नींद ले पाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं