Helicopter Collision in Australia Videos: सोशल मीडिया पर हाल ही में चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकरा जाने के बाद, उनका दूर तक फैला मलबा देखा जा सकता है. वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि, दुर्घटना के बाद एक हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट पर 'मेनबीच' के निकट सुरक्षित उतर गया. यह स्थान क्वीन्सलैंड राज्य के ब्रिस्बेन से 45 मील दूर दक्षिण में है.
यहां देखें पोस्ट
⚡️Two helicopters collided in #Australia.
— BRAVE SPIRIT 🇺🇦 (@Brave_spirit81) January 2, 2023
According to preliminary data, 4 people died and 13 were injured.
TELEGRAM: https://t.co/Uw6hADCvaz
INSTAGRAM: https://t.co/nKW8sWspvi pic.twitter.com/NNw2fOBsya
यह घटना ब्रिस्बेन के दक्षिणी भाग पर स्थित समुद्र तट के ऊपर घटी है. क्वींसलैंड के पुलिस निरीक्षक गैरी वॉरेल के अनुसार, दोनों हेलीकॉप्टर उस समय आपस में टकरा गए.... जब वे गोल्ड कोस्ट के मेनबीच के ऊपर से गुजर रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि, समुद्र के बीच पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर इधर भागने लगे. अधिकारियों के अनुसार, समुद्र तट पर घटना होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि, बचाव दल और डॉक्टर्स किसी तरह वहां पहुंच गए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने घटनास्थल की ओर जाने वाले 'सीवर्ल्ड ड्राइव' मार्ग को बंद कर दिया है. इसके समीप ही 'सीवर्ल्ड पार्क' है. बता दें कि, देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं