इन फोटोशॉप तस्वीरों को #TinyTrump के साथ शेयर किया जा रहा है
अमेरिका के राष्ट्रपति हर दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. यह बात अलग है कि उनके चर्चा में रहने की वजह उनका काम कम, और बयान ज्यादा है. जैसे कि फ्लोरिडा के एक कार्यक्रम मे ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया तो लताड़ते हुए कहा कि मीडिया का अपना एजेंडा है और वह 'सच' दिखाने का माद्दा नहीं रखती. इससे पहले वह गुरुवार को भी प्रेस को भला बुरा सुना चुके हैं.
तो जहां एक तरफ ट्रंप के बयानों की बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ उनसे जुड़े चुटुकले और ट्वीट्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आई रहती है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा जब ट्रंप से जुड़ा कोई मजेदार वीडियो या तस्वीर से आपका सामना न होता होगा. फिलहाल ट्रंप को जिस रूप में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते देखा जा रहा है वो छोटा है...ट्रंप के ही शब्दों में बोलें तो 'छोटा...बहुत बहुत बहुत छोटा..'
हमने पढ़ा है कि ट्रंप का कद करीब 6 फुट है लेकिन फोटोशॉप की गई इन तस्वीरों में ट्रंप को कुछ ज्यादा ही छोटा दिखा दिया गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों, तो इसका जवाब दिया नहीं जा सकता क्योंकि जिस तरह सर्दी, गरमी, बारिश का मौसम होता है, उसी तरह आजकल सोशल मीडिया पर ट्रंप का मौसम चल रहा है और जिस तरह वह मीडिया और मीडिया उन पर वार-प्रतिवार कर रही है, हो सकता है यह मौसम लंबा चले. फिलहाल देखिए ट्रंप की छोटी बहुत छोटी तस्वीरें -
आमतौर पर राष्ट्रपति के ओहदे पर बैठी हस्तियां आम लोगों के बीच चल रहे इस तरह के मजाक का जवाब देना उचित नहीं समझती लेकिन ट्रंप ट्विटर पर जिस तरह एक्टिव रहते हैं और उनका अभी तक का रिकॉर्ड देंखे तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति शायद इस बार भी इन तस्वीरों को बनाने वालों के लिए कोई 'मुंहतोड़' जवाब लेकर आएंगे.
तो जहां एक तरफ ट्रंप के बयानों की बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ उनसे जुड़े चुटुकले और ट्वीट्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आई रहती है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा जब ट्रंप से जुड़ा कोई मजेदार वीडियो या तस्वीर से आपका सामना न होता होगा. फिलहाल ट्रंप को जिस रूप में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते देखा जा रहा है वो छोटा है...ट्रंप के ही शब्दों में बोलें तो 'छोटा...बहुत बहुत बहुत छोटा..'
हमने पढ़ा है कि ट्रंप का कद करीब 6 फुट है लेकिन फोटोशॉप की गई इन तस्वीरों में ट्रंप को कुछ ज्यादा ही छोटा दिखा दिया गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों, तो इसका जवाब दिया नहीं जा सकता क्योंकि जिस तरह सर्दी, गरमी, बारिश का मौसम होता है, उसी तरह आजकल सोशल मीडिया पर ट्रंप का मौसम चल रहा है और जिस तरह वह मीडिया और मीडिया उन पर वार-प्रतिवार कर रही है, हो सकता है यह मौसम लंबा चले. फिलहाल देखिए ट्रंप की छोटी बहुत छोटी तस्वीरें -
आमतौर पर राष्ट्रपति के ओहदे पर बैठी हस्तियां आम लोगों के बीच चल रहे इस तरह के मजाक का जवाब देना उचित नहीं समझती लेकिन ट्रंप ट्विटर पर जिस तरह एक्टिव रहते हैं और उनका अभी तक का रिकॉर्ड देंखे तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति शायद इस बार भी इन तस्वीरों को बनाने वालों के लिए कोई 'मुंहतोड़' जवाब लेकर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump, अमेरिकी राष्ट्रपति, American President, सोशल मीडिया, Social Media, मीम, Meme