विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2021

McDonald’s के कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, इस्तीफे में लिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा

एक शख्स के नौकरी छोड़ने का तरीका चर्चा में छाया हुआ है. इस शख्स ने बड़े ही स्वैग के साथ अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

McDonald’s के कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, इस्तीफे में लिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
McDonald’s के कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, इस्तीफे में लिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा

बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें जो काम पसंद नहीं होता मजबूरी में उन्हें वही काम करना पड़ता है. ऐसे में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो समझौता कर लेते हैं और उस काम को करते हैं और कुछ लोग काम छोड़कर चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक शख्स के नौकरी छोड़ने का तरीका चर्चा में छाया हुआ है. इस शख्स ने बड़े ही स्वैग के साथ अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. इतना ही नहीं, इस शख्स ने अपने इस्तीफे में जो लिखा है, उसकी वजह से उसका इस्तीफा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ज्यादातर लोग नौकरी से रिजाइन देते हुए एक मेल या लेटर भेजकर इस्तीफा दे देते हैं. लेकिन, इस शख्स का इस्तीफा देने का अंदाज़ ही अनोखा है, जो अब लोगों को हैरान कर रहा है. यह मामला अमेरिका के लुइसविले स्थित मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) आउटलेट का है. जहां के एक कर्मचारी ने अपना रेजिग्नेशन लेटर मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के बाहर ही चिपका दिया. साथ ही ग्राहकों के लिए लगाए गए उस पोस्टर पर लिखा, ‘हम इसलिए बंद हैं, क्योंकि मैं नौकरी छोड़ रहा हूं और मुझे इस काम से बेहद नफरत है.'

इस हैरान कर देने वाले इस्तीफे की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गयी है. फोटो में आप देख सकते हैं कि पोस्टर को McDonald's आउटलेट के बाहर ही लगाया गया है. पोस्टर लगाने वाला शख्स मैकडॉनल्ड्स का ही कर्मचारी है, जिसने काम से परेशान होकर अपनी नौकरी छोड़ दी.

इस फोटो को ट्विटर पर @GreatApeDad नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उसने लिखा, ‘हमारे स्थानीय McDonald's पर देखा.' इस ट्वीट पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग इस अजीब इस्तीफे की तस्वीर एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर ढेरों कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com