![मौत के कुएं में खेल दिखाते इन लोगों का खतरनाक स्टंट खड़े कर देगा रोंगटे, देख अटक जाएंगी सांसें मौत के कुएं में खेल दिखाते इन लोगों का खतरनाक स्टंट खड़े कर देगा रोंगटे, देख अटक जाएंगी सांसें](https://c.ndtvimg.com/2024-02/cqa7idto_dangerous-stunt_625x300_08_February_24.jpg?downsize=773:435)
मेले में आपने भी मौत के कुएं वाला खेल जरूर देखा होगा. मौत का कुआं (Maut Ka Kuwa) देखने वालों को जितना मजा देता है, इस करतब को दिखाने वालों के लिए ये उतना ही खतरनाक भी होता है. गहरे से कुएं में गाड़ियों को दीवारों पर दौड़ाने वाले खतरों के खिलाड़ियों का ये खेल देखकर कभी-कभी रोंगटे भी खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही हैरतअंगेज खेल दिखाते दो लोगों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मौत का खेल
faraz.stunt.rider नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में मौत के कुएं के अंदर एक लड़का-लड़की कार पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. लड़का कार को खतरनाक तरीके से ड्राइव कर रहा है, उसका धड़ पूरी तरह कार से बाहर है और वो हवा में लहराता दिखाई दे रहा है. वहीं लड़की ने तो गजब ही कर दिया. वो इस कार के ऊपरी हिस्से पर लटकी हुई नजर आ रही है और इसी तरह करतब भी दिखा रही है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'कॉन्फिडेंस या ओवर कॉन्फिडेंस.'
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने बताया खतरनाक
वीडियो को 23 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और करीब 6 लाख लाइक्स इस पर आए है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग ऐसे खतरनाक खेल को लेकर सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कॉन्फिडेंस तो ठीक है, लेकिन ये काम ठीक नहीं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'गरीबी और भूख ये कराती है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जब मैंने यह देखा तो मैं रो पड़ी, कभी किसी को प्रोत्साहित नहीं करेंगे. ज्यादा रोना इसलिए आया क्योंकि यह उनकी कमाई का जरिया है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं