विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

समुद्र किनारे टहल रहे लोगों को दिखी 11 फीट लंबी विशाल शार्क, जांच के बाद हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

500 पाउंड की मादा शार्क 6 अप्रैल को फोर्ट लॉडरडेल के उत्तर में स्थित पोम्पानो बीच में मिली थी.

समुद्र किनारे टहल रहे लोगों को दिखी 11 फीट लंबी विशाल शार्क, जांच के बाद हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
समुद्र किनारे टहल रहे लोगों को दिखी 11 फीट लंबी विशाल शार्क

शार्क (Shark) बेहद खतरनाक होती है. इस बात का पता तो उसे ही होगा जिसने सचमुच कभी शार्क को देखा होगा, क्योंकि फिल्मों में दिखने वाली शार्क भी इतनी खतरनाक नहीं लगती, जितनी वो असलियत में होती हैं. अगर अचानक किसी के सामने एक लंबी चौड़ी शार्क आ जाए तो बेशक देखने वाली की डर के मारे हालत खराब हो जाएगी. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के एक बीच पर, जब वहां टहल रहे लोगों को अचानक एक शार्क मछली बीच के किनारे पड़ी हुई दिखी. इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी फ्लोरिडा (southern Florida) में एक समुद्र तट पर एक 11 फुट की शार्क (hammered shark) देखी गई. सीएनएन के अनुसार, 500 पाउंड की मृत मादा शार्क 6 अप्रैल को फोर्ट लॉडरडेल के उत्तर में स्थित पोम्पानो बीच में मिली थी.

सीएनएन से बात करते हुए, एक संरक्षण वैज्ञानिक और अमेरिकन शार्क कंजरवेंसी के संस्थापक हन्ना मेड ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने बायोप्सी के लिए इसके डीएनए और मांसपेशियों के ऊतकों का परीक्षण करने के लिए शार्क के माप के साथ-साथ फिन क्लिपिंग भी ली. शार्क की जांच करने पर पता चला कि वो गर्भवती थी और उसका वजन करीब 500 पाउंड था.

हन्ना मेड ने बताया, कि कंजरवेंसी, जिसके पास शार्क जैसी संरक्षित प्रजातियों से नमूने लेने का लाइसेंस है, उसको ब्रोवार्ड काउंटी सी टर्टल कंजर्वेशन प्रोग्राम द्वारा जानवर को सतर्क किया गया था, जो समुद्र तटों पर कछुए के घरों के लिए सर्वेक्षण करता है. उसने कहा, कि टीम के एक सदस्य ने मुंह में हुक लिए हुए शार्क को देखा था.

"विशिष्ट प्रकार का हुक आमतौर पर इंगित करता है कि कोई हैमरहेड जैसी बड़ी शार्क पकड़ रहा था," मेड ने कहा, "यह प्रजाति, विशेष रूप से, तनाव के लिए अतिसंवेदनशील है".

इसके अलावा, वैज्ञानिक ने कहा कि फ्लोरिडा में हैमरहेड शार्क को पकड़ना और छोड़ना कानूनी है. हालांकि, मेड ने कहा कि घटना के तनाव से घातक प्रतिक्रिया हो सकती है. मेड ने कहा, "यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है.”

हाल के एक अध्ययन में पाया गया है कि, उनकी घटती संख्या के बावजूद, ग्रेट हैमरहेड दक्षिण फ्लोरिडा में पांचवीं सबसे आम शार्क प्रजातियां हैं, जिनमें सबसे आम नर्स शार्क हैं, इसके बाद ब्लैकटिप, नींबू और फिर बैल शार्क हैं. वे 18 फीट तक हो सकती हैं और 20 से ज्यादा वर्षों तक जीवित रह सकती हैं.

महाराष्ट्र में 70 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
समुद्र किनारे टहल रहे लोगों को दिखी 11 फीट लंबी विशाल शार्क, जांच के बाद हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com