लंदन:
होठों की भाषा पढ़ने वाले विशेषज्ञों ने बहुत दूर से जान लिया कि प्रिंस विलियम ने अपनी नई नवेली दुल्हन केट मिडिलटन से क्या कहा! समचार पत्र 'द सन' के एक विशेषज्ञ जॉन कैसिडी के मुताबिक प्रिंस ने अपनी दुल्हन से कहा कि 'तुम बहुत खूबसूरत दिख रही हो।' उन्होंने यह बात तब कही जब 'ग्रेट रेडीमर' गुनगुनाया जा रहा था। एक अन्य विशेषज्ञ टीना लैनिन के अनुसार, प्रिंस विलियम ने अपने ससुर से मजाक भी किया और कहा, "हमने सोचा था कि यह एक पारिवाहिक मामला ही होगा।" लैनिन ने सीसीटीवी फुटेज में प्रिंस विलियम के होठों को पढ़ने के बाद यह बात कही। लैनिन जन्म से ही बहरी हैं और होठों की भाषा पढ़कर ही वह संवाद करती हैं। वह अंग्रेजी के साथ-साथ अरबी, स्पेनिश, जर्मन और जापानी भाषा की भी जानकार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विलियम, केट