विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

पत्नी का गला घोंटकर पहुंच गया थाने

पत्नी का गला घोंटकर पहुंच गया थाने
प्रतीकात्मक चित्र
जबलपुर:

एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह को लेकर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद पुलिस चौकी में पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।

हनुमानताल थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि विनोद पटेल (32) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे रहता था। विनोद अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इस बात को लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा होता रहता था।

विनोद ने सोमवार सुबह झगड़े के बाद साड़ी के फंदे से पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या का आरोपी विनोद स्वास्थ्य विभाग में लेखापाल है और वर्तमान में स्लीमनाबाद में पदस्थ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हत्यारा पति, पत्नी की हत्या, गला घोंटकर हत्या, जबलपुर, Husband Kills Wife, Lady Strangulated, Jabalpur