सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक शख्स को गोली लग गई, लेकिन उसे अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटे बीड़ी पीते (Man Smoking While Lying On Hospital Stretcher) देखा गया. वो घटना बताते हुए बीच-बीच में कश लेता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को ओडिशा (Odisha) के सीनियर आईपीएस (IPS) अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जहां से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने रिपोर्ट्स खड़े हैं और वो उनके सामने घटना के बारे में जानकारी दे रहे हैं और उनके हाथ में बीड़ी है. वो स्ट्रेचर पर लेटकर बात कर रहे हैं और बीच-बीच में कश ले रहे हैं. गोली लगने के बाद भी उनके हाथ से बीड़ी नहीं छूटी. आईपीएस अरुण बोथरा ने चुटकी लेते हुए लिखा कि बन्दे ने बीड़ी नहीं छोड़ी और चीन वाले कह रहे है ज़मीन छोड़ दो.
अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हरियाणा के इस भाई को गोली लग गई. कपड़े खून से भरे हैं पर हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर भी इस बन्दे ने बीड़ी नहीं छोड़ी और चाईना वाले कह रहे है ज़मीन छोड़ दो.' बाद में अरुण बोथरा ने जानकारी दी कि ये घटना पश्चिमी यूपी की है.
देखें Viral Video:
हरियाणा के इस भाई को गोली लग गई. कपड़े खून से भरे हैं पर हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर भी इस बन्दे ने बीड़ी नहीं छोड़ी और चाईना वाले कह रहे है ज़मीन छोड़ दो
— Arun Bothra (@arunbothra) June 27, 2020
pic.twitter.com/OE0LxzEw4P
इस वीडियो को उन्होंने 27 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 11 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने नीचे कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट किए. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
गोली की गलती की सजा बिड़ी को क्यों दे भला ??
— тωєєтℓι (@Fully_coffee) June 27, 2020
Oh..this addiction freak
— Reetha Thomas (@peyuu06) June 27, 2020
Should I laugh or cry
— Forestzz (@Forestz_1) June 27, 2020
प्राण जाए पर बीड़ी ना छोड़ी जाए।
— ???????????????????????? ???????????????????????????? (@protein_rich) June 27, 2020
Naman hai inke jazbe ko
— Sasmita Mahapatra (@SM49142278) June 27, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं