कोबरा (Cobra) को सामने देखकर कोई भी डर जाता है. अक्सर होता है कि हम जब कभी सांप को देखते हैं तो उसे मारने की कोशिश करते हैं या जान बचाकर भागते हैं. लेकिन सोशल मीडिय पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक शख्स ने प्यासे कोबरा (Cobra) को अपने हाथ से पानी पिलाया. इस वीडियो को देखकर आप भी आश्चर्यजनक हो जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वन अधिकारी बड़े आराम से प्यासे कोबरा को बोतल से पानी पिला रहा है. कोबरा भी बड़ी शांति से पानी पीता दिखाई देता है. इस वीडियो को उन्होंने 21 मई को शेयर किया है. साथ ही बताया कि ये पुरानी वीडियो है. उन्होंने लिखा, 'पुराना वीडियो: प्यासे कोबरा को पानी पिलाता वन अधिकारी. इससे पहले ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा.' इस वीडियो को फेसबुक पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया था, जिसको अवनीश ने ट्विटर पर शेयर किया.
देखें Video:
Old video: Forest officer offering water to a thirsty cobra. Haven't seen anything like this before.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 21, 2020
VC: FB @ParveenKaswan pic.twitter.com/wlpzsxRJ9y
ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 66 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने बताया कि कारवार फॉरेस्ट रेंज के उप रेंज वन अधिकारी सीएन नायक ने कोबरा को पानी पिलाया था. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
One of the men seen in the video giving water to the snake is CN Naykka, the Deputy Range Forest Officer of Karwar forest range.
— THIRUMAL RAO (@ThirumalWnp) May 21, 2020
वाह,,, यही है प्राणी मात्र से प्रेम और सेवा।।
— Dr.Priya Tiwari (@PriyaTiwari008) May 21, 2020
Wow. Just one word amazing
— Kush- D (@Dev08Me) May 21, 2020
Good job Sir
— Ganesh Krishna (@GaneshK21523250) May 21, 2020
Good video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं