आप अपने पसंदीदा भोजन के लिए किस हद तक जा सकते हैं? मिसाल के तौर पर मोमोज को ही ले लीजिए. आप इसके अलग-अलग फ्लेवर्स को आज़माने के लिए दूर-दूर के स्थानों पर जा सकते हैं, आप इसे लगभग हर हफ्ते खा सकते हैं और अगर कोई इसके स्वाद के बारे में आपकी राय से असहमत है तो आप इसका बचाव भी कर सकते हैं. लेकिन, क्या आप अपने शरीर पर उसी का परमानेंट टैटू (permanent tattoo) बनवा सकते हैं?
एक शख्स ने एक बहुत ही पॉप्युलर और अपने फेवरेट व्यंजन के नाम का टैटू बनवाया जो लगभग हर किसी का फेवरेट होता है. इसलिए उन्होंने अपने हाथ के पिछले हिस्से पर राजमा चावल (Rajma Chawal) का टैटू बनवाया. आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. उसी की एक तस्वीर अब स्विगी (Swiggy) द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई है.
ever loved something so much you want it to stay with you forever pic.twitter.com/DP9nTdUSNR
— Swiggy (@Swiggy) February 5, 2023
फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने हिंदी में राजमा चावल के टैटू के साथ आदमी की बांह की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कभी किसी चीज से इतना प्यार किया है कि आप चाहते हैं कि वह हमेशा आपके साथ रहे."
इस पोस्ट ने ऑनलाइन काफी सुर्खियां बटोरीं. ट्विटर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में स्विगी के सवाल का तुरंत जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा, "एक टैटू वड़ा पाव के लिए बनवाऊंगा और दूसरा पाव भाजी के लिए." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह हमेशा के लिए असली है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं