विज्ञापन

4.3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा ये गांव का प्रैंक, देख रोके नहीं रुकेगी हंसी

Funny viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे 'राजा' ने ऐसा प्रैंक किया कि पूरे गांव को चकमा दे दिया.

4.3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा ये गांव का प्रैंक, देख रोके नहीं रुकेगी हंसी

Viral gaon prank video: गांव की गलियों में ढोल-नगाड़ों की गूंज, एक सजी-धजी कार और उसमें बैठी एक घूंघट वाली 'दुल्हन'...ये नज़ारा किसी की भी नजरें खींच सकता है, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही था. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक ने ऐसा प्रैंक किया कि पूरे गांव को चकमा दे दिया. वीडियो में दिखाई देता है कि एक लड़का कार से उतरता है, साथ में बैठी होती है एक दुल्हन...चेहरे पर घूंघट, हाथों में चूड़ियां. गांव के लोग चौंक जाते हैं. कुछ बधाई देने आगे आते हैं, तो कुछ मुंह छुपी दुल्हन को देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग...सब कार के पीछे-पीछे चल पड़ते हैं. माहौल पूरी तरह से शादी वाला बन जाता है, लेकिन twist तब आता है जब लड़का दुल्हन का घूंघट उठाता है.

देसी गांव प्रैंक वीडियो (dulhan prank with villagers)

सामने आता है…एक और लड़का. पूरा गांव ठगा-सा रह जाता है, लेकिन अगले ही पल ठहाकों की बौछार शुरू हो जाती है. सबको समझ में आ जाता है कि ये तो एक जानदार और ज़बरदस्त प्रैंक था. वीडियो को अब तक 4.3 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों शेयर व कमेंट्स मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

गांव में वायरल शादी प्रैंक (ladka bana dulhan prank)

लोगों ने इस देसी मासूम प्रैंक को दिल खोलकर सराहा है...एकदम सिंपल, बिना किसी नेगेटिविटी के, बस हंसी-ठिठोली के लिए. गांव के लोग पहले तो हैरान हुए, लेकिन फिर खुद भी इस शरारत का हिस्सा बनकर खूब हंसे. यही तो असली देसी सोशल मीडिया मूमेंट है. जहां मस्ती भी है, मासूमियत भी और खूब सारा मनोरंजन भी, तो अगली बार अगर कोई घूंघट वाली दुल्हन गाड़ी से उतरे…एक बार सोच लेना. कहीं कैमरा तो नहीं चल रहा?

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com