विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

ट्रैफिक पुलिसकर्मी काम कर रहा था, जाम में फंसे आर्टिस्ट ने बना डाला उसका स्केच, केरल पुलिस ने शेयर किया Video

आर्टिस्ट द्वारा दिए गए ऐसे तोहफे को देखते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुश हो गया है और आर्टिस्ट को धन्यवाद कहा.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी काम कर रहा था, जाम में फंसे आर्टिस्ट ने बना डाला उसका स्केच, केरल पुलिस ने शेयर किया Video
ट्रैफिक पुलिसकर्मी काम कर रहा था, जाम में फंसे आर्टिस्ट ने बना डाला उसका स्केच

अगर हम दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें, तो इस दुनिया से अच्छी जगह कुछ और हो ही नहीं सकती है. इंटरनेट ऐसे तमाम वीडियो से भरा पड़ा है, जहां पर लोग एक दूसरे की मदद करते दिखते हैं या फिर किसी को दुखी देख उसके चेहरे पर हंसी लाने की कोशिश करते हैं. लेकिन, आज हम आपको इससे कुछ अलग दिखाने जा रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सड़क चलते एक शख्स ने एक ट्रैफिक पुलिस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी.

इस वीडियो को केरल पुलिस (Kerala Police) @TheKeralaPolice की ऑफिशियल प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. वीडियो को शिमलाल नाम के आर्टिस्ट ने रिकॉर्ड किया था. वीडियो में दिखाया गया है कि एक ट्रैफिक पुलिस वाला सड़क के बीचोबीच खड़े होकर ट्रैफिक नियंत्रित कर रहा है. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कैसे आर्टिस्ट ने ट्रैफिक पुलिस वाले को देखकर उसका स्केच बनाकर उसे दिया. आर्टिस्ट द्वारा दिए गए ऐसे तोहफे को देखते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुश हो गया है और आर्टिस्ट को धन्यवाद कहा.

देखें Video:

इस वीडियो को अबतक करीब 4 हजार बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो देख लोग आर्टिस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसवाले हर मौसम में फिर चाहे वो बारिश हो, ठंड हो या फिर चिलचिलाती गर्मी, ये अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हैं, इसलिए इनके काम की हमेशा सराहना होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के बंगाली मार्केट में उठाया लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: