विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

शख्स ने बिजली की रफ्तार से काटी पत्ता गोभी, देखकर चकराया लोगों का सिर, बोले इंसान है या रोबोट - देखें VIDEO

वीडियो में कुछ लोगों को काम करते हुए दिखाया गया है. उनका एकसाथ मन लगाकर काम करना वीडियो का मुख्य आकर्षण है. एक शख्स को गोभी के बेकार पत्तों और तनों को बिजली की रफ्तार से काटते हुए देखा जा सकता है.

शख्स ने बिजली की रफ्तार से काटी पत्ता गोभी, देखकर चकराया लोगों का सिर, बोले इंसान है या रोबोट - देखें VIDEO
शख्स ने बिजली की रफ्तार से काटी पत्ता गोभी, देखकर चकराया लोगों का सिर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को काम करते हुए दिखाया गया है. उनका एकसाथ मन लगाकर काम करना वीडियो का मुख्य आकर्षण है. एक शख्स को गोभी के बेकार पत्तों और तनों को बिजली की रफ्तार से काटते हुए देखा जा सकता है, इससे पहले कि दूसरा उन्हें बोरी में पैक करे. एक और शख्स उसे सब्जियां दे रहा है. इस वीडियो को ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग ताजी खेती वाली गोभी को परिवहन के लिए बोरियों में पैक कर रहे हैं. सभी का काम बखूबी बंटा हुआ है और वे शानदार तालमेल से काम कर रहे हैं. उनकी रोबोटिक स्पीड ने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो कैप्शन में लिखा है, "यही कारण है कि भारत को रोबोटिक ऑटोमेशन की आवश्यकता नहीं है.."

इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट भी उतना ही हैरान रह गया. लोगों ने उनके हुनर ​​की तारीफ की.

बेंगलुरु में भारी बारिश बनी आफत, लोगों की जिंदगी हुईं बेहाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
शख्स ने बिजली की रफ्तार से काटी पत्ता गोभी, देखकर चकराया लोगों का सिर, बोले इंसान है या रोबोट - देखें VIDEO
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com