विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

एप्पल का फोन जीतने के लिए युवक ने अपना नाम बदलकर रखा 'आईफोन 7'

एप्पल का फोन जीतने के लिए युवक ने अपना नाम बदलकर रखा 'आईफोन 7'
एप्पल का लेटेस्ट फोन है आईफोन 7.
कीव: यूक्रेन एक युवक ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर 'आईफोन सिम (सेवन)' रख लिया. दरअसल, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर ने ऑफर किया था कि अपना नाम बदलकर आईफोन 7 रखने वाले पहले पांच लोगों को एप्पल का लेटेस्ट फोन इनाम के तौर पर दिया जाएगा.

इस युवक का असली नाम ओलेक्ज़ैंडर टुरिन है जो 20 साल का है. उसका कहना है कि जब उसके बच्चे होंगे तब वह अपना नाम वापस बदल सकता है. शुक्रवार को उसे उसका इनाम दे दिया गया. यूक्रेन में फोन की कीमत 850 अमेरिका डॉलर है जबकि नाम बदलवाने में उसे केवल दो डॉलर का खर्च आया.

सिम के दोस्तों और परिवार ने जब यह सुना तो वे चौंक गए थे,  हालांकि बाद में सभी ने उसके फैसले का समर्थन किया. उसकी बहन तेत्याना पनिना का कहना है, 'यह स्वीकार करना हमारे लिए मुश्किल था और इस पर यकीन करना अभी भी कठिन है.'

उसने आगे कहा, "दुनिया में हर आदमी खुद अभिव्यक्त करने के रास्ते तलाश रहा है, ऐसे में यह भी एक तरीका है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एप्पल, एप्पल आईफोन, आईफोन 7, यूक्रेन, Apple, Apple IPhone, Apple IPhone 7, Ukrain