
Man Sips Tea in Middle of Busy Road: हाल ही में बेंगलुरु में एक व्यस्त सड़क पर कुर्सी लगाकर एक शख्स चाय की चुस्कियां लेते हुए रील बनवा रहा था. उसकी इस हरकत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शख्स की इस हरकत की भनक लगते ही बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और स्टंटबाज को गिरफ्तार कर लिया. वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स को बीच सड़क पर आराम से चाय पीते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसके चारों तरफ से ऑटो और टू-व्हीलर गुजर रहे होते हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठा था शख्स (Man drinks tea on road Bengaluru)
दरअसल, यह शख्स एक व्यस्त सड़क के बीचोबीच कुर्सी लगाकर चाय पीते हुए नजर आया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया. मामला बेंगलुरु के मैगड़ी रोड की बताई जा रही है, जो शहर के पश्चिमी हिस्से की एक मुख्य सड़क है. बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि यह घटना 12 अप्रैल की है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और युवक को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक पर 'सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने' का मामला दर्ज किया है.
यहां देखें वीडियो
Taking tea time to the traffic line will brew you a hefty fine, not fame !!! BEWARE BCP is watching you#police #awareness #weserveandprotect #stayvigilant pic.twitter.com/5A8aCJuuNc
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) April 17, 2025
लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं (tea on road video)
बेंगलुरु सिटी पुलिस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, 'चाय टाइम को ट्रैफिक लाइन पर ले जाना पड़ेगा भारी, मिलेगी फाइन, ना कि फेम. सावधान रहिए, BCP देख रही है.' पुलिस ने साथ में वीडियो क्लिप भी साझा की जिसमें युवक का स्टंट और उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई है. इस वीडियो पर लोगों ने इस हरकत के लिए शख्स को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही. एक यूजर ने लिखा, जुर्माना काफी नहीं है. इस पर भारतीय न्याय संहिता के हत कोई धारा लगाई जानी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसी लापरवाही के लिए सख्त सजा देकर बेंगलुरु पुलिस को एक उदाहरण पेश करना चाहिए.
लाइक्स और व्यूज़ के चक्कर में लापरवाही (Viral Bengaluru tea stunt video)
बेंगलुरु पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के चक्कर में सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की लापरवाही न करें. ऐसे स्टंट न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. पुलिस ने कहा है कि ऐसी हरकतों को गंभीरता से लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि इंटरनेट पर वायरल होने की चाह में कुछ लोग कैसे सार्वजनिक सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- समुद्र के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं