विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

सास से लड़ाई होने के बाद पत्नी ने छोड़ा घर तो बेटे ने मां के सिर पर दे मारा कूकर और फिर...

पत्नी छोड़कर गई तो बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. ठाणे के कल्याण इलाके में ये हादसा हुआ. 28 वर्षीय अमन हसन मुल्ला का मां रुक्साना महमूद खान से अक्सर झगड़ा होता था.

सास से लड़ाई होने के बाद पत्नी ने छोड़ा घर तो बेटे ने मां के सिर पर दे मारा कूकर और फिर...
मां की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार.

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया. पत्नी छोड़कर गई तो बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. ठाणे के कल्याण इलाके में ये हादसा हुआ. 28 वर्षीय अमन हसन मुल्ला का मां रुक्साना महमूद खान से अक्सर झगड़ा होता था. जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे अमन हसन ने मां की हत्या कर दी.

होटल के Ladies Toilet में पहुंच सो गया भालू, देखते ही चीख पड़ीं लड़कियां, देखें VIDEO

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कल्याण के भोईवाडा इलाके के रहने वाले अमन हसन मुल्ला को आधी रात के करीब गिरफ्तार किया गया. पुलिस प्रवक्ता सुखद नरकार ने बताया कि मुल्ला और उसकी मां रुक्साना महमूद खान आए दिन लड़ते रहते थे क्योंकि मुल्ला की पत्नी अपनी सास की ‘प्रताड़ना' के कारण उसे छोड़कर चली गई थी.

3 साल की बच्ची पहुंची Beer Bar, मांगी ऐसी चीज कि देखते रह गए लोग, देखें VIDEO

बुधवार की शाम को मुल्ला ने प्रेशर कुकर और रसोई के कुछ अन्य भारी बर्तनों से वार कर रुक्साना की हत्या कर दी. बाजारपेठ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज किया है. मामले की तफ्तीश चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com