
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन जाम खुलवाने के लिए खुद ही ट्रक चलाने लगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जलगांव में शराब के नशे में बीच हाइवे पर ट्रक रोककर सो गया ड्राइवर
सड़क पर ट्रक के खड़े होने से लग गया लंबा जाम
जाम खुलवाने के लिए मंत्री गिरीश महाजन ने खुद चलाया ट्रक
ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करने वालों का कहना है कि ट्रक के बीच सड़क पर खड़े होने के चलते पूरा हाइवे ठप हो गया था. दोनों तरफ गाड़ियों की लाइनें लग गईं थीं. लोग पुलिस आने का इंतजार कर रहे थे. कई लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को नींद से जगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा नशे में होने के चलते वह उसी हालत में पड़ा रहा.
तभी वहां जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन का काफिला पहुंचा. जाम की वजह पता लगने पर मंत्री खुद ट्रक में सवार हो गए और उसे चलाकर गाड़ियों की आवाजाही बहाल की. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार अपने साथ ले गई. हालांकि ट्रक वहीं सड़क किनारे खड़ी रही.When Mah Min @girishdmahajan had to drive a truck to clear traffic jam-Driver was so drunk that he couldn't drive which led to jam #Jalgaon pic.twitter.com/iw6WhYDZFd
— Kirandeep (@raydeep) April 29, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं