Macau Grand Prix: रेस के दौरान हवा में उड़ते हुए कार टकरा गई बस से.
Macau Grand Prix में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फार्मूला थ्री मकाऊ ग्रां प्री में एक कार हादसा हुआ. जिसमें 17 साल की रेसर सोफिया फ्लोरश की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई. सोशल मीडिया पर एक्सिडेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रेस चल रही थी और टर्न लेते समय सोफिया ने टर्न लिया, उसी वक्त कार हवा में आ गई और सीधे बस से जा टकरा. उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. उन्हें भी गंभीर चोटें आईं.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने की एक-दूसरे की बुराइयां, दोस्त से बोले- क्यों कर रहा है शादी, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
वैन एमर्सफोर्ट रेसिंग की चालक सोफिया की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खतरनाक तरीके से हवा में लहराते हुए ट्रैक से बाहर जा गिरी जहां मार्शल्स और फोटोग्राफर खड़े थे. सोफिया जर्मनी की रेसर हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. सोफिया के अलावा इस रेस में जापान के चालक शो त्सुबोई, एक मार्शल और दो फोटोग्राफर भी घायल हुए. जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. Macau Grand Prix के आयोजकों ने बताया कि हादसा होने के बाद चोटिल अस्पताल ले जाने के दौरान होश में थे और अब उनका अस्पताल में ट्रीटमेंट हो रहा है.
इस खिलाड़ी ने 'सुपरमैन' की तरह उड़कर लिया कैच, देखता रह गया बल्लेबाज और गेंदबाज, देखें VIDEO
सोफिया की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और वो अब खतरे से बाहर हैं. सोफिया ने ट्वीट कर फैन्स को कहा- 'मैं ठीक हूं लेकिन कल मेरी सर्जरी होगी। मेरा समर्थन करने के लिए सभी का आभार.' वीडियो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने की एक-दूसरे की बुराइयां, दोस्त से बोले- क्यों कर रहा है शादी, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Yüksek süratle savrulan otomobil, virajı dönen TOM'S takımından Sho Tsuboi'ye vurarak havalandı ve bariyerleri aşarak arkadaki platforma çarptı.
— NouvArt (@Nouva_Art) November 18, 2018
Haberin detaylarını yukarıdaki linkten okuyabilirsiniz. pic.twitter.com/yLRzaNZP7f
वैन एमर्सफोर्ट रेसिंग की चालक सोफिया की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खतरनाक तरीके से हवा में लहराते हुए ट्रैक से बाहर जा गिरी जहां मार्शल्स और फोटोग्राफर खड़े थे. सोफिया जर्मनी की रेसर हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. सोफिया के अलावा इस रेस में जापान के चालक शो त्सुबोई, एक मार्शल और दो फोटोग्राफर भी घायल हुए. जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. Macau Grand Prix के आयोजकों ने बताया कि हादसा होने के बाद चोटिल अस्पताल ले जाने के दौरान होश में थे और अब उनका अस्पताल में ट्रीटमेंट हो रहा है.
इस खिलाड़ी ने 'सुपरमैन' की तरह उड़कर लिया कैच, देखता रह गया बल्लेबाज और गेंदबाज, देखें VIDEO
Just wanted to let everybody know that I am fine but will be going into Surgery tomorow morning. Thanks to the @fia and @hwaag_official @MercedesAMGF1 who are taking great care of me.
— Sophia Floersch (@SophiaFloersch) November 18, 2018
Thanks to everybody for the Supporting messages.
Update soon.
सोफिया की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और वो अब खतरे से बाहर हैं. सोफिया ने ट्वीट कर फैन्स को कहा- 'मैं ठीक हूं लेकिन कल मेरी सर्जरी होगी। मेरा समर्थन करने के लिए सभी का आभार.' वीडियो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं