विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2018

रेस के दौरान हवा में उड़ते हुए कार टकरा गई बस से, अंदर बैठी लड़की के साथ हुआ ऐसा, देखें खतरनाक VIDEO

Macau Grand Prix में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फार्मूला थ्री मकाऊ ग्रां प्री में एक कार हादसा हुआ.

रेस के दौरान हवा में उड़ते हुए कार टकरा गई बस से, अंदर बैठी लड़की के साथ हुआ ऐसा, देखें खतरनाक VIDEO
Macau Grand Prix: रेस के दौरान हवा में उड़ते हुए कार टकरा गई बस से.
Macau Grand Prix में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फार्मूला थ्री मकाऊ ग्रां प्री में एक कार हादसा हुआ. जिसमें 17 साल की रेसर सोफिया फ्लोरश की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई. सोशल मीडिया पर एक्सिडेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रेस चल रही थी और टर्न लेते समय सोफिया ने टर्न लिया, उसी वक्त कार हवा में आ गई और सीधे बस से जा टकरा. उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. उन्हें भी गंभीर चोटें आईं. 

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने की एक-दूसरे की बुराइयां, दोस्त से बोले- क्यों कर रहा है शादी, देखें VIDEO

देखें VIDEO:
 
वैन एमर्सफोर्ट रेसिंग की चालक सोफिया की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खतरनाक तरीके से हवा में लहराते हुए ट्रैक से बाहर जा गिरी जहां मार्शल्स और फोटोग्राफर खड़े थे. सोफिया जर्मनी की रेसर हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. सोफिया के अलावा इस रेस में जापान के चालक शो त्सुबोई, एक मार्शल और दो फोटोग्राफर भी घायल हुए. जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. Macau Grand Prix के आयोजकों ने बताया कि हादसा होने के बाद चोटिल अस्पताल ले जाने के दौरान होश में थे और अब उनका अस्पताल में ट्रीटमेंट हो रहा है. 

इस खिलाड़ी ने 'सुपरमैन' की तरह उड़कर लिया कैच, देखता रह गया बल्लेबाज और गेंदबाज, देखें VIDEO
 
सोफिया की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और वो अब खतरे से बाहर हैं. सोफिया ने ट्वीट कर फैन्स को कहा- 'मैं ठीक हूं लेकिन कल मेरी सर्जरी होगी। मेरा समर्थन करने के लिए सभी का आभार.' वीडियो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com