रेलवे स्टेशन में लता मंगेशकर का गाना गाकर रानू मंडल (Ranu Mondal) सोशल मीडिया स्टार बन गईं. हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाकर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है. अब लखनऊ (Lucknow) के एक उबर ड्राइवर (Uber Driver) का वीडियो वायरल हो रहा है. वो आशिकी (Aashiqui) फिल्म पॉपुलर सॉन्ग 'नजर के सामने' (Nazar ke Saamne) गाते नजर आ रहे ंहै. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: B.B King's 94th Birthday: सड़क किनारे बजाते थे गिटार, ऐसे बने सुपरस्टार, बना Google Doodle
90 के दशक में आई फिल्म आशिकी (Aashiqui) के गाने काफी पसंद किए जाते हैं. उस फिल्म का 'नजर के सामने' (Nazar ke Saamne) सॉन्ग भी काफी पॉपुलर हुआ. इस गाने को कुमार सानू ने गाया था. ड्राइवर ने इस गाने को कैब के अंदर माइक पर गाया. 55 सेकंड के इस वीडियो को खूब सराहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बरसात की रात में खाना तलाशते हुये शहर के बीच पहुंच गया 7 शेरों का झुंड, देखें VIDEO
ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'लखनऊ में उबर ड्राइवर विनोद जी से मिला. जो शानदार सिंगर हैं. मैंने उनसे राइड के बाद मेरे लिए गाना गाने के लिए कहा और क्या चाहिए. कृप्या करके ये वीडियो देखें और इनको फेमस कर दीजिए. उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है.' इस वीडियो के बाद उन्होंने विनोद के कई यूट्यूब वीडियो भी टैग किए.
ये भी पढ़ें: गणपति विसर्जन के जश्न के बीच फंसी एम्बुलेंस, लोगों ने किया ऐसा, यूजर्स बोले- 'हम बदल रहे हैं...' देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Met an @Uber_India driver Vinod ji in Lucknow. He is an amazing singer and asked to sing a song for me after finishing his ride. Aur kya chaiye.
— #SavePriyanshu (@crowngaurav) September 14, 2019
Please watch this video and make him famous. He is also having his own @YouTube @youtubemusic channel. #Lucknow #Uber pic.twitter.com/G4zu8u2531
वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. कई लोगों ने उनको आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कई लोग तो उनका फोन नंबर मांग रहे हैं. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शंस दिए हैं.
Amazing voice hai Bhai.. extremely talented.. he deserve a big platform wish him all the best
— Subrat Saurabh (@ChickenBiryanii) September 15, 2019
Brilliant!!
— Manish patel (@Manishp39966430) September 14, 2019
blessed with wonderful voice.
— vinod (@vinukrish5) September 14, 2019
Wow, he sings well and is techsavy to have YouTube channel !! Mera desh Badal raha hai
— Sheetal (@sheetal_here) September 14, 2019
14 सितंबर को इस वीडियो को शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो के 6 हजार से ज्यादा व्यूज, 300 से ज्यादा लाइक्स और 172 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं