विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

'प्यारी' पत्नी को 230 झुमके, 53 अंगूठियां गिफ्ट कीं 'घूसखोर' अधिकारी ने...!

'प्यारी' पत्नी को 230 झुमके, 53 अंगूठियां गिफ्ट कीं 'घूसखोर' अधिकारी ने...!
पटना: आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आरोपी बिहार माध्यमिक शिक्षा के उप-निदेशक राधाकृष्ण सिंह यादव ने संभवतः रिश्वत में मिली मोटी रकम का इस्तेमाल अपनी पत्नी के लिए सोने के गहने खरीदने में किया है। दरअसल, जांचकर्ताओं ने उनके घर से सोने के 230 कानों के झुमके व बालियां (ईयररिंग्स और टॉप्स), 53 अंगूठियां और 36 चूड़ियां बरामद की हैं।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) की टीम यादव के घर में हुई छापेमारी के दौरान इतने ईयररिंग और टॉप्स देखकर भौंचक्की रह गई। एक अधिकारी के मुताबिक, जेवरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि घूस में मिली मोटी रकम का इस्तेमाल वह हर बार पत्नी को तोहफे के रूप में गहने देने में करता था। ईओयू अधिकारी ने कहा, "हमने 53 अंगूठियां, 36 चूड़ियां, 30 चेन और छह नेकलेस भी बरामद किए हैं।"

दो दिन पहले अधिकारियों के एक दल ने यादव के पटना एवं अन्य स्थानों पर स्थित आवासों पर छापेमारी की थी। एक अधिकारी ने बताया, "ईओयू ने डेढ़ किलोग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 38 लाख रुपये है।"

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रविंदर कुमार के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में की गई, जिसके दौरान यादव के घर से करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया, "वह महज एक शिक्षा अधिकारी हैं, लेकिन उसके पास 8.5 किलोग्राम वजन का चांदी का कमरबंद, भारी चूड़ियां और कई पायलें मौजूद थीं।" अधिकारियों के अनुसार, यादव द्वारा गैरकानूनी रूप से अर्जित की हुई 2.39 करोड़ रुपये की संपत्ति में घर, जमीन और बैंक अकाउंट भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
घूसखोर अधिकारी, बिहार शिक्षा अधिकारी, कानों के झुमके, सोने के झुमके, सोने की अंगूठियां, Corrupt Bihar Officer, Gold Earrings, Gold Rings, Bihar Education Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com