विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2021

लूई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड आरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान, जानें उनकी पूरी संपत्ति

लूई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) इस धरती के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दिया है.

लूई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड आरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान, जानें उनकी पूरी संपत्ति
बर्नार्ड अर्नाल्ट लूई वीटॉन कंपनी के चेयरमैन हैं

लूई वीटॉन (Louis Vuitton) के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) इस धरती के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उनसे पहले एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर इंसान थे. इस रेस में एलन मस्क (Elon Musk) भी शामिल थे. हाल ही में बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में सबसे टॉप पर पहुंचा है. वर्तामान में अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 198.9 अबर डॉलर है. वहीं, इस मामले में जेफ बेजोस थोड़े पिछड़ गए हैं. उनकी संपत्ति 194.9 अरब डॉलर है. इस लिस्ट में जेफ दूसरे नंबर पर हैं, वहीं इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक एलन मस्क 185.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

क्या है रियल-टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट?

रियल-टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट की मदद से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दौलत में रोजाना उतार-चढ़ाव को नापा जाता है. इसकी मदद से ये पता लगाया जाता है कि किसकी संपत्ति कितनी है?

बर्नार्ड अर्नाल्ट 72 वर्षीय बिजनसमैन हैं. वे फैशन ब्रांड लूई वीटॉन मोएट हेनेसी (Louis Vuitton Moet Hennessy, LVMH) के मालिक हैं, देखा जाए तो अर्नाल्ट के पास कुल 70 ब्रांड्स हैं. इन ब्रांड्स में लुई वीटन (Louis Vuitton), मार्क जैकब्स (Marc Jacobs), केंजो (Kenzo), स्टेला मेकार्टनी फेंडी (Stella McCartney Fendi), क्रिश्चियन डायर (Christian Dior), गिवेंची (Givenchy) और सेफोरा (Sephora) जैसे फेमस ब्रांड्स शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com