विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

श्रीनगर में हुई एशिया की 'सबसे लंबी' इफ्तार पार्टी

श्रीनगर में हुई एशिया की 'सबसे लंबी' इफ्तार पार्टी
श्रीनगर: नौजवानों के एक समूह ने शनिवार को दावा किया कि उन्होंने श्रीनगर की खूबसूरत डल झील के किनारे एशिया की 'सबसे लंबी' इफ्तार दावत की मेजबानी की।

आयोजकों ने कहा कि इफ्तार में खाने के लिए बिछाया गया कपड़ा 1.6 किलोमीटर से ज्यादा लंबा था। उन्होंने दावा किया कि इससे 1.03 किलोमीटर का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है।

आयोजकों ने दावा किया कि महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोग डल झील के किनारे बुलेवर्ड रोड पर एकत्र हुए और इस इफ्तार में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि पिछला रिकॉर्ड उस वक्त कायम हुआ था, जब दो साल पहले शारजाह में अल नूर मस्जिद के पास 'जॉय ऑफ गिविंग' नाम के एक कार्यक्रम में खाना खाने के लिए लंबा कपड़ा बिछाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इफ्तार पार्टी, श्रीनगर, सबसे लंबी इफ्तार पार्टी, डल लेक, रमजान, Iftar Party, Srinagar, Dal Lake, Longest Iftar Spread, Ramzan