विज्ञापन

फिर से रिलीज हुई 'ये जवानी है दीवानी', बनी नहीं नैना तलवार के किरदार पर फैंस ने बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर दिखा क्रेज

दीपिका पादुकोण ने अपनी मासूमियत और चार्म के साथ नैना तलवार के रूप में दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. ये जवानी है दीवानी में अपनी खूबसूरत और जबरदस्त परफॉर्मेंस से उन्होंने इस किरदार को यादगार बना दिया है.

फिर से रिलीज हुई 'ये जवानी है दीवानी', बनी नहीं नैना तलवार के किरदार पर फैंस ने बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर दिखा क्रेज
फिर से रिलीज हुई ये जवानी है दीवानी
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण ने अपनी मासूमियत और चार्म के साथ नैना तलवार के रूप में दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. ये जवानी है दीवानी में अपनी खूबसूरत और जबरदस्त परफॉर्मेंस से उन्होंने इस किरदार को यादगार बना दिया है. नैना के रूप में वो अब भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं. फिल्म के 3 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होते ही यह साबित हो गया है कि फैंस अभी भी इस पल को याद रखे हुए हैं. वे गाने बलम पिचकारी के दौरान एक्ट्रेस के सिग्नेचर स्टेप पर झूमते हुए खड़े हो गए और उनके आने पर "नैना...नैना तलवार" का शाउटआउट भी दिया. यह 2013 के बाद एक बार फिर इस पल को जीने का मौका था, इस तरह से यह गाना आज भी हमारे प्लेलिस्ट, जश्न और दिलों में एक खास जगह रखता है. इसके अलावा, उनका चश्मा अब भी एक बड़ा फैशन ट्रेंड बना हुआ है.

दर्शक सिनेमा हॉल में उमड़े और अपना प्यार बरसाया

क्वीन की तरफ से फैंस को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट 😍❤️
#Nainatalwar #deepikapadukone

दीपिका को फिर से नैना तलवार के रूप में देखने के लिए टिकट बुक कर लिए हैं

"ये जवानी है दीवानी" को फिर से बड़े पर्दे पर देखना, और नैना तलवार अब भी दिल में बसी हुई है. दीपिका पादुकोण का नैना के रूप में जादू बेहतरीन है, उसका सफर, वो एहसास, उसका ग्लो-अप, सब कुछ! थिएटर का माहौल तो बिल्कुल अलग ही था.
 #NainaTalwarForever #YJHDReReleas

सबसे अच्छा समय था 😭😭😭😭😭😭

मुझे बनी पसंद है🐰लेकिन मेरा पसंदीदा किरदार तो नैना तलवार ही रहेगा मीडिया वाले रहे गलतफेमी में 😅
#YehJawaanHaiDeewani 
#DeepikaPadukone

#DeepikaPadukone, वो क्वीन ऑफ ग्रेस हैं, जिन्होंने नैना तलवार के किरदार में जान डाल दी है और हमें हमारी अपनी यात्रा को अपनाने और खुद को फिर से खोजने के लिए प्रेरित किया है. 🪄✨🫶🏻
तुम हमेशा मेरी पसंदीदा रहोगी <3

इसके अलावा, 'ये जवानी है दीवानी' की फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ ने दीपिका के नैना तलवार के जादू को वापस लाया है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. सिनेमाघरों में उनके एंट्री सीन के दौरान जोरदार तालियाँ और हूट्स गूंज उठीं, जो यह साबित करता है कि "नैना का जादू" अब भी दर्शकों को अपनी ओर खींचता है.

यह साल दीपिका के लिए बहुत ही शानदार रहा है. जहां उन्होंने 'फाइटर', 'कल्कि 2898 AD', और 'सिंघम अगेन' जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं, वहीं उन्होंने मां बनने के खूबसूरत एहसास को भी महसूस किया है. इस साल की बेहतरीन शुरुआत के रूप में "ये जवानी है दीवानी" की री-रिलीज़ उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है, और वह भी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के बस दो दिन पहले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: