London Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों लंदन के एक बस स्टॉप का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए खूब मौज रहे हैं, जिसमें बेकाबू भीड़ को बस में चढ़ते देखा जा सकता है. इस भीड़ में सबसे ज्यादातर भारतीय नजर आ रहे हैं, जिनमें महिला, पुरुष और बुजुर्ग भी शामिल हैं. जहां एक ओर यह वीडियो इंटरनेट खूब वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीयों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे रूस्लिप बस स्टॉप पर बस रुकते ही लोग तेजी से धक्कामुक्की करते हुए चढ़ने लगते हैं. इस वीडियो को बनाते समय एक व्यक्ति को कहते सुना गया कि, जनता की ये स्थिति है. Ruislip बस स्टॉप पर वाहन में चढ़ने के लिए एक पल में भारी भीड़ जमा हो गई, जो गंभीर रूप से अराजक होने के अलावा और कुछ नहीं था. वीडियो में एक लड़की को उसकी मां के लिए कहते सुना जा सकता है, 'बुजुर्ग महिला को थोड़ा सम्मान दें. उन्हें बस पहले चढ़ने दें.' वीडियो में कुछ बुजुर्ग अंग्रेज महिलाओं को खड़ा देखा जा सकता है, जो भीड़ से डरकर दूर खड़ी नजर आ रही हैं.
यहां देखें वीडियो
Trying to board the bus in ruislip is not for the weak pic.twitter.com/mw2gX74CPT
— UB1UB2 West London (Southall) (@UB1UB2) May 13, 2024
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक मिनट के इस वीडियो को यूबी1यूबी2 वेस्ट लंदन (साउथॉल) द्वारा 13 मई को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'Ruislip में बस में चढ़ने की कोशिश करना कमज़ोर लोगों के लिए नहीं है.' वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखा, 'क्या यह लंदन है? मुझे लगा कि यह बेंगलुरु का वीडियो है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'व्यवस्थित और सभ्य तरीके से लाइन में लगने में क्या दिक्कत है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं अब लंदन को नहीं पहचानता.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लंदन के 'साउथहॉल' को 'लिटिल इंडिया' भी कहा जाता है, जहां बड़ी संख्या में पंजाबी और अन्य भारतीय मूल के लोग रहते हैं. यहां एक ऐसा बड़ा मार्केट भी है, जहां भारतीय रेस्टोरेंट, भारतीय मसाले, कपड़े और अन्य सामान मिलता है.
ये Video भी देखें: Dehradun में 2000 पेड़ों पर मौत का लाल निशान, प्यास बुझाने का यह कैसा Plan?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं